अयोध्या में आसमान छू रहे जमीन के दाम हालात ऐसे बने… हाईकोर्ट पहुंचा मामला

अयोध्या में सर्किल लेट को लेकर पिछले 7 सालों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अयोध्या में सर्किल रेट को लेकर आखिरी बार संशोधन 2017 में हुए था. जमीन के बढ़ते दामों के बीच अयोध्या में सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर मांग तेज होने लगी है.

अयोध्या में आसमान छू रहे जमीन के दाम हालात ऐसे बने… हाईकोर्ट पहुंचा मामला
अयोध्या: राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में जमीन की खरीद-बिक्री बहुत तेज हुई है. अयोध्या में नेता से लेकर अफसर तक जमीन खरीदने में पीछे नहीं हैं. राम मंदिर का रास्ता 2019 में सुप्रीम कोर्ट से साफ होने के बाद अयोध्या की जमीन हीरे का अंडा देने वाली मुर्गी हो गई. एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में आए कोर्ट के फैसले के बाद यहां जमीन लेनदेन में वृद्धि देखी गई. अयोध्या में जमीन खरीदने वालों में बड़े नेता और अफसर तक शामिल है. बताया जा रहा है कि राम मंदिर के आसपास के 25 गांवों में जमीन खरीदी गई है, लोढ़ा ग्रुप के बाद अडानी ग्रुप ने भी सदर तहसील के जमथरा के पास जमीन खरीदी है. हालांकि आपको बताते चलें कि अयोध्या में सर्किल लेट को लेकर पिछले 7 सालों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अयोध्या में सर्किल रेट को लेकर आखिरी बार संशोधन 2017 में हुए था. जमीन के बढ़ते दामों के बीच अयोध्या में सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर मांग तेज होने लगी है. 2021 में हाई कोर्ट में सर्किल रेट बढ़ाए जाने के लिए याचिका दाखिल की गई थी. अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी दुर्गा यादव 2021 में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ का दरवाजा खटखटाया था. गौरतलब है कि अधिग्रहण का रेट सर्किल रेट पर आधारित है. यूपी में सरकार शहरी इलाकों में सर्किल रेट का दोगुना और ग्रामीण इलाकों में सर्किल रेट का चार गुना पैसा देती है. याचिका के जवाब में राज्य सरकार ने 2022 के तहत हाईकोर्ट में लिखित जवाब दिया कि 2018, 2019, 2020 और 2021 में साल के रेट की समीक्षा की गई थी लेकिन बाजार भाव 2017 जैसे ही था इसलिए कोई बदलाव नहीं हुआ. कैसे बढ़ेगा सर्किल रेट? असिस्टेंट कमिश्नर स्टांप योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अप्रैल, मई और जून के महीने में जनपद में 16423 रजिस्ट्री हुई है. जिसमें लोढ़ा ग्रुप के जरिए अमिताभ बच्चन के बाद अडानी ग्रुप ने भी जमीन खरीदी है. 2017 से सर्किल रेट में भी इजाफा नहीं हुआ है लेकिन अब जिला प्रशासन राजस्व अधिकारियों से प्रस्ताव मांग कर सर्किल रेट बढ़ाने पर विचार कर रहा है, सर्किल रेट बढ़ाने के लिए राजस्व अधिकारियों के प्रस्ताव आने के बाद आम जनता से आपत्ति मांगी जाएगी. आपत्तियों के निस्तारण के बाद जिला प्रशासन सर्किल रेट बढ़ा देगा. Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 14:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed