बेटे पर दर्ज FIR को अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया फर्जी BJP पर निशाना
बेटे पर दर्ज FIR को अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया फर्जी BJP पर निशाना
Ayodhya News: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले सपा के संभावित प्रत्याशी और सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर अपहरण, मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
हाइलाइट्स अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ FIR संसद अवधेश प्रसाद ने पुलिस के एक्शन को बताया बीजेपी का हथकंडा
अयोध्या. रामनगरी अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में गठबंधन के तहत दावेदारी करने वाले सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ एक युवक के अपहरण, धमकी व मारपीट का मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज हुआ है. वहीं सांसद अवधेश प्रसाद का भी इस मामले पर बयान आया है. उन्होंने कहा यह मुकदमा निराधार है और राजनीति से प्रेरित है.
आरोप है कि पीड़ित रवि तिवारी के जरिए जमीन की खरीदारी में लेनदेन को लेकर कोतवाली नगर के स्टेट बैंक तिराहे के पास सांसद पुत्र अजीत प्रसाद तीन-चार गाड़ियों से आए और उसको जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा लिया। इसके बाद रवि तिवारी के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई. बताया जा रहा है कि जमीन बिकवाने में अजीत प्रसाद ने रवि तिवारी को एक लाख रुपए कमिशन दिया था. उस कमिशन को अजीत प्रसाद किन्ही कारणों से अब वापस मांग रहे थे, जिसके कारण मारपीट हुई. पीड़ित रवि तिवारी के तहरीर पर अजीत प्रसाद व तीन अन्य के खिलाफ कोतवाली नगर में अपहरण मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है.
अजीत प्रसाद का टिकट लगभग तय
सपा सांसद के बेटे अजीत प्रसाद पर उस समय आरोप लगा जब गठबंधन से अजीत प्रसाद मिल्कीपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर दावेदारी कर रहे हैं और लगभग उनका टिकट तय माना जा रहा है. लेकिन अब मुकदमा दर्ज हो गया है. ऐसे में अब सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि अजीत प्रसाद अपने साले व कुछ मित्रों के साथ प्रॉपर्टी का भी काम करते हैं. जिसको लेकर पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पलिया रिसाली गांव के रवि तिवारी के जरिए एक जमीन का बैनामा हुआ था. जिसमें रवि तिवारी को कुछ कमीशन मिलना था. इस कमीशन की लेनदेन में कोतवाली नगर के स्टेट बैंक तिराहे पर अजीत प्रसाद ने अपने दोस्तों के साथ रवि तिवारी को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा लिया और उसके साथ मारपीट की.
सांसद ने मुकदमे को बताया फर्जी
विधानसभा उपचुनाव के दौरान भदरसा गैंगरेप व खांडसा रेप कांड में राजनीति करने का सपा पर आरोप लगा हैं. ऐसे में सपा के भावी प्रत्याशी अजीत प्रसाद पर अपहरण, मारपीट व धमकी का मुकदमा दर्ज होने के बाद सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हो गई है. पिता सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर में उपचुनाव होना है, इसमें अखिलेश यादव ने मेरे बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है और वह जीत रहा है, इसलिए भाजपा बेचैन है और मेरे बेटे पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा रही है.
Tags: Ayodhya News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 07:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed