डॉक्टर तपेश्वर के कनपटी को छूकर निकली थी बुलेट क्रिमिनल का हुआ हाफ एनकाउंटर

Gaya Encounter: चर्चित डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद पर गोलीबारी का आरोपी चंदन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया. गया की शेरघाटी पहाड़ी में हुई मुठभेड़में उसके पैर में गोली लगने के बाद उसे मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डॉक्टर तपेश्वर के कनपटी को छूकर निकली थी बुलेट क्रिमिनल का हुआ हाफ एनकाउंटर