कुम्भ में घूम रहे लोगों की नजर एक पोस्टर पर पड़ी फिर नवादा में खुशी ही खुशी!
Kumbh Mela News: कहते हैं कुम्भ का मेला बिछड़े हुओं को अपनों से मिला देता है और इसकी अनगिनत कहानियां भी हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा ही वाकया नवादा के निवासियों के साथ देखने को मिला है, जहां आठ माह से गुम बालक प्रयागराज के कुम्भ मेला में वापस मिल गया. इसके बाद तो परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
