दिल्ली ने देखी सबसे ठंडी 26 जनवरी अब घनघोर बारिश के लिए हो जाओ तैयार मौसम पर IMD का अलर्ट

Delhi Mausam update: दिल्ली में सर्दी का स‍ितम कम होने का नाम नहीं ले रहा. 26 जनवरी 2026 को द‍िल्‍ली ने पांच साल का सबसे ठंडा गणतंत्र द‍िवस देखा. इस दौरान न्‍यूनतम तापमान 3.6°C र‍िकॉर्ड क‍िया गया. इतना ही नहीं आईएमडी ने द‍िल्‍ली के मौसम में बदलाव की चेतावनी दी है और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इससे AQI में सुधार और ठंड बढ़ने की संभावना है.

दिल्ली ने देखी सबसे ठंडी 26 जनवरी अब घनघोर बारिश के लिए हो जाओ तैयार मौसम पर IMD का अलर्ट