Health News: मोबाइल की चैटिंग बना रही हाथों को बीमार कानपुर हैलट अस्पताल की स्टडी में खुलासा डॉक्टर ने दी चेतावनी

Health Tips: कानपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एलएलआर (हैलट) के न्यूरो साइंस विभाग में मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से हाथों में दर्द की शिकायत तेजी से बढ़ी है. डॉक्टरों के अनुसार दिनभर मोबाइल पर चैटिंग, टाइपिंग और वीडियो देखने से हथेली की नसों पर दबाव पड़ रहा है. जिससे कार्पल टनल सिंड्रोम की समस्या हो रही है. विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि पिछले छह महीनों में 300 से ज्यादा मरीजों की स्टडी की गई. जिनमें अधिकांश युवा थे. कई मामलों में सर्जरी तक करनी पड़ी. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि हाथों में दर्द, झनझनाहट, सुन्नपन या अंगूठे की कमजोरी को नजरअंदाज न करें. मोबाइल इस्तेमाल के दौरान ब्रेक और स्ट्रेचिंग जरूरी है.

Health News: मोबाइल की चैटिंग बना रही हाथों को बीमार कानपुर हैलट अस्पताल की स्टडी में खुलासा डॉक्टर ने दी चेतावनी