अतुल सुभाष के ससुरालवालों पर पुलिस की पहली चोट सास और साला गिरफ्तार

Atul Subhash News: बेंगलुरु में अच्‍छे ओहदे पर काम करने वाले टेक्‍नोक्रेट अतुल सुभाष की कहानी ने देश में नई बहस छेड़ दी है. पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है.

अतुल सुभाष के ससुरालवालों पर पुलिस की पहली चोट सास और साला गिरफ्तार
बेंगलुरु. अतुल सुभाष कांड में पुलिस ने बड़ा एक्‍शन लिया है. अतुल की पत्‍नी निकिता सिंघानि‍या के परिवार पर पुलिस की तरफ से पहला बड़ा एक्‍शन लिया गया है. अतुल सुभाष की सास और साले को गिरफ्तार कर लिया गया है. अतुल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस को इनकी तलाश थी. अतुल की पत्‍नी निकिता सिंघानि‍या अभी भी फरार है. उधर, पुलिस ने इस मामले में एक और बड़ा कदम उठाया है. निकिता के उत्‍तर प्रदेश स्थित घर पर बेंगलुरु पुलिस ने नोटिस चस्‍पाया है. इसमें निकिता से स्‍पष्‍ट तौर पर कहा गया है कि अतुल सुभाष मामले में आपसे पूछताछ की जानी है. आप (निकिता सिंघानि‍या) तीन दिनों के अंदर बेंगलुरु पुलिस को रिपोर्ट करें. Tags: Crime News, Jaunpur news, Karnataka News, National NewsFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 15:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed