बदले-बदले से दिख रहे बिहार की जनता के सियासी तेवर नए चुनावी सर्वे ने चौंकाया!
बदले-बदले से दिख रहे बिहार की जनता के सियासी तेवर नए चुनावी सर्वे ने चौंकाया!
Vote Vibe Bihar Opinion Poll : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अब बस औपचारिकता भर रह गई है, लेकिन राज्य की राजनीति में उबाल अभी से दिखने लगा है. इस बीच वोट वाइब (Vote Vibe) के एक ताजा सर्वे सामने आया है जिसमें जनता की नब्ज कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. सर्वे में पूछा गया कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर है या नहीं. खास बात ये है कि यह सर्वे उस वक्त हुआ जब राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार से गुजर चुकी थी. ऐसे में यह सर्वे सियासत के असल मूड को दिखाने का दावा करता है.