क्या फैक्ट चेक के चक्कर में खुद फंस गए तेजस्वीRJD नेता के सवाल पर सियासी उबाल
क्या फैक्ट चेक के चक्कर में खुद फंस गए तेजस्वीRJD नेता के सवाल पर सियासी उबाल
Bihar Draft Electoral Roll: बिहार की सियासत में तब नया तूफान खड़ा हो गया जब राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका वोटर आईडी नंबर बदल दिया गया और इससे उनकी मतदाता सूची में मौजूदगी संदिग्ध हो गई. लेकिन, कुछ ही देर बाद चुनाव आयोग ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए तथ्य पेश किए कि तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची में है. तथ्य यह भी सामने आए कि तेजस्वी यादव के पास दो एपिक नंबर हैं. जाहिर है इस दावे-प्रतिदावे पर बिहार की राजनीति गर्म हो गई और जेडीयू-बीजेपी ने तत्काल पलटवार करते हुए पूछा, तेजस्वी के पास दो वोटर आईडी नंबर कैसे? ऐसे में सवाल यह कि क्या तेजस्वी अपने ही दावों में उलझ गए?