हाइलाइट्सकेजरीवाल के आवास पर गुजरात सफाई कर्मचारी की मेहमाननवाजी की. केजरीवाल ने सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी के साथ अपने आवास पर लंच किया.लंच के दौरान आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा भी मौजूद रहे.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यहां अपने आवास पर गुजरात के एक सफाई कर्मचारी और उनके परिवार की दोपहर के भोजन पर मेजबानी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुजरात के सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के एक सरकारी स्कूल और एक अस्पताल का भी दौरा किया.
अधिकारियों ने कहा कि सोलंकी ने केजरीवाल को बी.आर. आंबेडकर की एक तस्वीर भी भेंट की. अहमदाबाद में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा सफाईकर्मियों के साथ आयोजित ‘टाउन हॉल’ कार्यक्रम के दौरान दलित समुदाय से संबंध रखने वाले सोलंकी ने केजरीवाल को रात के भोजन पर अपने घर आने का न्योता दिया था.
वहीं, केजरीवाल ने सोलंकी और उनके परिवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को कहा था, ‘‘कल (सोमवार) मैं सोलंकी जी की अपने दिल्ली स्थित आवास पर मेजबानी करूंगा और उनके साथ दोपहर का भोजन करूंगा. मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार किया.’’
आम आदमी पार्टी ने सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात को ट्वीट किया है. Moment of the day ❤️
CM @ArvindKejriwal welcomes an ordinary Safai Karamchari Harsh Solanki from Gujarat, at his house. pic.twitter.com/HMChsU6OWA
— AAP (@AamAadmiParty) September 26, 2022
कुछ ऐसे हुई सफाई कर्मचारी की केजरीवाल से मुलाकात
दरअसल, अहमदाबाद में दलित समुदाय के सफाई कर्मचारियों के साथ ‘टाउन हॉल’ बैठक चल रही थी. इस दौरान हर्ष सोलंकी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में केजरीवाल को अहमदाबाद में ऑटोरिक्शा चालक के रात्रि भोज के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए देखा था. उन्होंने पूछा कि क्या केजरीवाल भोजन के लिए उनके घर आएंगे. इस पर केजरीवाल ने सोलंकी से कहा कि वह अहमदाबाद के अगले दौरे पर भोजन करने के लिए उनके घर आएंगे. साथ ही, उन्होंने सोलंकी और उनके परिजनों को दिल्ली में अपने आवास पर भोज के लिए आमंत्रित किया. सोलंकी ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि केजरीवाल दलित समुदाय के पास आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आजादी के बाद किसी और नेता ने ऐसा नहीं किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: AAP, Arvind kejriwal, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 17:51 IST