न चांद था न तारे थेसबकुछ जाए भांड़ मेंतेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर तंज

Bihar Poitics News: तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए राज्यपाल के अभिभाषण को कंफ्यूज करने वाला बताया. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी पर सरकार की आलोचना की.इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरते हुए एक से एक शायरी के जरिये कटाक्ष किया.

न चांद था न तारे थेसबकुछ जाए भांड़ मेंतेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर तंज