ब‍िहार का सुपर सीएम कौन तेजस्‍वी यादव या नीतीश कुमार

Bihar News: ब‍िहार में नई सरकार में शपथग्रहण के बाद लगे गठबंधन में विभागों का जो बंटवारा हुआ है, जिसमें सत्ता में दोनों दल आरजेडी और जेडीयू के पास 20-20 विभाग आए हैं. इसमें आरजेडी के कोटे में आए 20 विभागों का बजट तकरीबन 99305.61 करोड़ है, तो वहीं जेडीयू के पास जो विभाग है उसका बजट 68902.8 करोड़ है.

ब‍िहार का सुपर सीएम कौन तेजस्‍वी यादव या नीतीश कुमार
हाइलाइट्समुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जो 5 विभाग है उनका बजट करीब 16027.32 करोड़ हैडिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास जो 4 विभाग हैं उनका कुल बजट लगभग 40741.32 करोड़ है. पटना, बिहार में नई सरकार बनने के बाद नीतीश कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है, लेकिन इन विभागों के बंटवारे के बाद आरजेडी, जेडीयू पर भारी दिख रही है. सत्ता की भागीदारी में जेडीयू और आरजेडी का हिसाब किताब लगभग बराबर-बराबर है और दोनों के पास 20-20 विभाग हैं. विभागों में बजट का जो प्रावधान है उसमें आरजेडी बड़े भाई की भूमिका में है तो जेडीयू छोटे भाई के तौर पर द‍िख रही है. जिसको लेकर कई सवाल खडे़ हो रहे है क‍ि क्या तेजस्वी यादव सुपर ही सीएम हैं? बिहार में नया गठबंधन और नई सरकार के शपथग्रहण के बाद गठबंधन में विभागों का जो बंटवारा हुआ है, जिसमें सत्ता के दोनों दल आरजेडी और जेडीयू के पास 20-20 विभाग आए हैं. इसमें आरजेडी के कोटे में आए 20 विभागों का बजट तकरीबन 99305.61 करोड़ है, तो वहीं जेडीयू के पास जो विभाग है उसका बजट 68902.8 करोड़ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जो 5 सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रि‍मंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन विभाग है. इसका बजट करीब 16027.32 करोड़ है, तो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास जो चार विभाग स्वास्थ, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास और ग्रामीण कार्य है. इसका कुल बजट लगभग 40741.32 करोड़ है. बीजेपी प्रवक्ता निखि‍ल आनंद ने कहा क‍ि नीतीश कुमार के सभी पांच विभागों के बजट के बराबर तेजस्वी के हेल्थ डिपार्टमेंट का अकेला बजट है. नए मंत्रिमंडल में केवल तेजस्वी यादव के पास 24% सरकारी योजना है. सात दलों के इस नए गठबंधन में आरजेडी के पास बिहार के पूरे बजट का 59% हिस्सा है तो जेडीयू पास 36% हिस्सेदारी है. कांग्रेस पार्टी को दो विभाग पंचायती राज विभाग और पशु मत्स्य विभाग मिला है. इन दोनों विभागों का बजट मिलाकर लगभग 11391.1 करोड़ है, जो बिहार सरकार में बजट के प्रावधान का 2.9% हिस्सा है. हम कोटे से मंत्री बने संतोष कुमार सुमन के पाले में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्रालय है, जिसमें करीबन 1700 करोड़ का बजट है, जो बिहार के कुल बजट का 1.8% है. जबक‍ि लेफ्ट सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है. वैसे सत्ता में हिस्सेदारी के मुताबिक, आरजेडी जेडीयू पर भारी तो है ही अकेले बजट के मामले में तेजस्वी यादव के पास राज्य की 24% हिस्सेदारी सरकारी योजनाओं की है, जो साफ दिख रहा है क‍ि भले ही नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी पर बैठे है जिनके हाथ में स्टेयरिंग है, लेकिन स्क्लेटर और गेयर तेजस्वी के हाथों में दिखाई दे रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 16:08 IST