सीक्रेट इनपुट पर पहुंची पुलिस तलाशी में मिला एक सूटकेस जैसे ही खुला
सीक्रेट इनपुट पर पहुंची पुलिस तलाशी में मिला एक सूटकेस जैसे ही खुला
Purnia Latest News: बिहार के पूर्णिया के बनमनखी थाना की पुलिस बेला चांद गांव में गुप्त सूचना पर छापामारी कर शंकर पोद्दार के घर में मौजूद एक सूटकेस की तलाशी लेने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने जैसे ही सूटकेस खोला अंदर से जो निकला उसे देखकर सभी हैरान रह गए.
पूर्णिया/पटना. वैसे तो आए दिन पुलिस को वाहनों और बैग की तलाश के दौरान कई आपत्तीजनक चीजें मिलती रहती हैं. लेकिन, ताजा मामला बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आया है, जहां एक सूटकेस में पुलिस को कुछ ऐसा मिला, जिससे सभी हैरान रह गए. दरअसल पूर्णिया के बनमनखी थाना की पुलिस बेला चांद गांव में गुप्त सूचना पर छापामारी कर शंकर पोद्दार के घर में मौजूद एक सूटकेस की तलाशी लेने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने जैसे ही सूटकेस खोला अंदर से कई हथियार निकलने लगे.
पुलिस ने इस दौरान सूटकेस में रखा देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा और 10 कारतूस बरामद किया. बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आर्म्स सप्लायर हथियार की सप्लाई कर रहे हैं. इसी सूचना पर टीम बनाकर शंकर पोद्दार के घर में छापामारी की गई, जहां से यह हथियार बरामद हुआ है.
एसडीपीओ ने कहा कि शंकर पोद्दार के घर में सूटकेस में रखा एक देसी कट्टा एक देसी पिस्तौल, पिस्तौल का दो मैगजीन, 10 कारतूस के साथ खोखा बरामद किया गया है. शंकर पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि शंकर पोद्दार से पूछताछ में पता चला कि एक हथियार सप्लायर में उन्हें यह हथियार सप्लाई किया था. सप्लायर का खुलासा हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. एसडीपीओ ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि एक कुख्यात अपराधी ने इन्हें यह हथियार दिया था. फिलहाल सारे मामले की जांच की जा रही है.
एसडीपीओ ने कहा कि एसपी कार्तिकेय के शर्मा को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियार की सप्लाई कर रहे हैं. इसी सूचना पर बनमनखी एसडपीओ के नेतृत्व में बेला चंचां गांव में छापामारी कर हथियार बरामद किया गया है. इस छापामारी टीम में बनमनखी थाना अध्यक्ष के साथ पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार, पवन चौधरी, रश्मिका समेत डीआईओ टीम शामिल थे भारत का भाई जी डर्मा पाली बरार थान अंतर्गत सुखासन कोठी गांव में हथियार बनाएं की मिनी फैक्ट्री पकड़ी गई थी जहां से आधुनिक हथियार भी बरामद हुआ था पुलिस ने हथियार बनाने वाले एक व्यक्ति शेखर सिंह को भी गिरफ्तार किया था.
Tags: Arms License, Bihar news today, Bihar policeFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 11:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed