आचार्य किशोर कुणाल के लिए पीएम मोदी के कैसे हैं विचार इस पत्र को पढ़कर जानिये

PM Narendra Modi on Kishor Kunal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महावीर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. पीएम मोदी ने आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनिता कुणाल को लिखे पत्र में उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए उनके प्रशासनिक और अध्यात्मिक स्तर पर चेतना का स्मरण किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिस सेवा के दौरान किशोर कुणाल ने लोगों को न्याय दिलाने और वंचित लोगों की सहायता के लिए निरंतर प्रयास किये.

आचार्य किशोर कुणाल के लिए पीएम मोदी के कैसे हैं विचार इस पत्र को पढ़कर जानिये
हाइलाइट्स आचार्य किशोर कुणाल के कार्यों से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए:प्रधानमंत्री. सामाजिक समरसता के लिए आचार्य किशोर कुणाल के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने याद किया. पटना. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. आचार्य किशोर कुणाल की अर्धांगनी अनीता कुणाल को भेजे अपने शोक पत्र में प्रधानमंत्री ने लिखा है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी आचार्य किशोर कुणाल जी ने सार्वजनिक जीवन में विभिन्न दायित्वों का कुशलता से निर्वहन किया. गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे आचार्य किशोर कुणाल के पुलिस सेवा में किए गये कार्यों को भी प्रधानमंत्री ने याद किया. उन्होंने लिखा, पुलिस सेवा के दौरान लोगों को न्याय दिलाने और वंचित लोगों की सहायता के लिए आचार्य किशोर कुणाल ने निरंतर प्रयास किया. आध्यात्मिक जगत में आचार्य किशोर कुणाल की उपलब्धियों का जिक्र भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शोक पत्र में किया है. प्रधानमंत्री ने लिखा, अध्यात्म में विशेष रूचि रखने वाले आचार्य किशोर कुणाल द्वारा किये गये कार्यों से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए. सामाजिक समरसता के लिए उनके द्वारा किये गये प्रयास उल्लेखनीय हैं. उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. प्रधानमंत्री ने आचार्य किशोर कुणाल के शोक संतप्त परिवार का ढाढ़स बांधते हुए लिखा है कि इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं. प्रधानमंत्री ने लिखा, आचार्य किशोर कुणाल सशरीर इस संसार में नहीं हैं, लेकिन उनसे मिली शिक्षा एवं संस्कार परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे. दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनीता कुणाल को पीएम नरेंद्र मोदी का सांत्वना पत्र. बता दें कि विगत 29 दिसंबर को आचार्य किशोर कुणाल की हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था. उन्हें कार्डियेक अरेस्ट आने के बाद पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. आचार्य किशोर कुणाल के निधन से पूरे बिहार के लोग मर्माहत हैं क्योंकि उनके समाजिक कार्यों में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वह 74 साल के थे. उनके निधन पर देश भर से लाखों लोगों ने दुख व्यक्त किया. Tags: Bihar latest news, Pm modi latest newsFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 08:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed