CM नीतीश कुमार के मंत्री बोले- लाल किला पर झंडा पहराएंगे महागठबंधन के नेता

Bihar News: जनता दल युनाइटेड के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर लाने और 2024 में प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने एक बार फिर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया और कहा कि लाल किला पर झंडा महागठबंधन के नेता पहराएंगे, यही हमारा टारगेट है

CM नीतीश कुमार के मंत्री बोले- लाल किला पर झंडा पहराएंगे महागठबंधन के नेता
पटना. बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज है. इन सबके बीच जेडीयू के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को राष्ट्रीय स्तर पर लाने और 2024 में प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar) ने एक बार फिर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया और कहा कि लाल किला पर झंडा महागठबंधन (Mahagathbandhan) के नेता पहराएंगे, यही हमारा टारगेट है. बता दें कि पिछले हफ्ते राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा था कि चाचा (नीतीश कुमार) गांधी मैदान के बाद अब लाल किला पर झंडा फहराएंगे. इसके लिए उनका भतीजा तैयार है, चाहे इसके कुछ भी क्यों न करना पड़े. स्पष्ट है कि तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार अब प्रधानमंत्री बन कर दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहराएंगे. श्रवण कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन को उनके आने की कोई परवाह नहीं, हमारा टारगेट उन्हें हराने का है. बता दें कि जेडीयू के एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन सरकार के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहली बार बिहार दौर पर आने वाले हैं. अमित शाह राज्य के सीमांचल इलाके में 23 और 24 सितंबर को रहेंगे. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमारा टारगेट है कि वर्ष 2024 में महागठबंधन के नेता ही लाल किला पर झंडा फहराएं ग्रामीण विकास मंत्री ने मंत्री कार्तिकेय सिंह का विभाग बदले जाने पर कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि वो किसको कौन सा विभाग देते हैं, और किससे कौन विभाग लेकर उसे क्या सौंपते हैं. उन्होंने हमलावर अंदाज में कहा कि सवाल उठाने वाले यह बताएं कि देश के गृह मंत्री, रेल मंत्री, रक्षा मंत्री कौन थे आखिरकार उनको क्यों बदला गया. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पोर्टफोलियो बदलना मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. दरअसल बुधवार को नीतीश सरकार में मंत्री कार्तिकेय कुमार को विधि विभाग से हटा कर गन्ना उद्योग विभाग का मंत्री बनाया गया है. वहीं, गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री रहे शमीम अहमद को बिहार का नया विधि मंत्री बनाया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Shravan KumarFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 17:14 IST