CM नीतीश के दिल्ली जाते ही बिहार में ताला-चाभी पर शुरू हुई सियासत जानिए पूरा मामला

Bihar News:

CM नीतीश के दिल्ली जाते ही बिहार में ताला-चाभी पर शुरू हुई सियासत जानिए पूरा मामला
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज यानी सोमवार से तीन दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री संजय झा भी उनके साथ दिल्ली गए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले ललन सिंह (Lalan Singh) से जब यह पूछा गया कि देश में इतनी राजनीतिक पार्टियां हैं, हर किसी की अपनी महत्वकांक्षा है ऐसे में उनसे कैसे तालमेल बिठाइएगा. इस पर उन्होंने कहा हर ताले की चाभी होती है, कोई समस्या नहीं होगी. ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी काम के लिए दिल्ली में हैं ताकि तमाम वैसी पार्टियों को एक साथ एक मंच पर लाया जाये जो 2024 में बीजेपी को हराना चाहती हैं. यदि हम अपने मकसद में कामयाब हुए तो फिर बीजेपी को पटखनी देने में कोई मुश्किल नहीं आएगी, लेकिन इसके लिए क्षेत्रीय पार्टियों को अपनी महत्वकांक्षा छोड़नी होगी तभी हम सफल हो पाएंगे. कांग्रेस को भी इस पर विचार करना होगा जिसे कई राज्यो में क्षेत्रीय पार्टियों से मुकाबला करना पड़ता है. नीतीश कुमार कभी भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं थे. उनका मकसद बस इतना है कि सभी लोग एक साथ आ जाएं. वहीं, बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री और बीजेपी के नेता शाहनवाज़ हुसैन ने ललन सिंह के ताला-चाभी वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब डिजिटल युग में कौन ताला-चाभी रखता है. वो जमाना अब गया. अब जमाना डिजिटल युग का है. देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दिल में बिठा रखा है, और 2024 में एक बार फिर उन्हें प्रधानमंत्री पद पर बिठाने के लिए उस पर डिजिटल लॉक लगा दिया है. उन्होंने कहा कि हर किसी को सपना देखने का हक़ है, वो देखे, इसमें कोई हर्ज नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए लोकसभा में 273 सदस्यों की आवश्यकता पड़ती है जिसे पाने के बाद ही इस पद पर आसीन हुआ जा सकता है. पिछली बार (2019 में) जरूरत से ज्यादा जनता ने अकेले बीजेपी को 303 सीटें दी थी. 2024 में उस रिकॉर्ड को भी जनता तोड़ेगी. प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट भी हो जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि जनता अपना मूड बना कर डिजिटल लॉक लगा चुकी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Lalan Singh, Shahnawaz hussainFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 17:11 IST