पुनौराधाम जानकी मंदिर: नीतीश का विकासवाद और BJP का हिंदुत्ववाद एकसाथ सधेगा!
पुनौराधाम जानकी मंदिर: नीतीश का विकासवाद और BJP का हिंदुत्ववाद एकसाथ सधेगा!
Punauradham Maa Janaki Temple: सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता सीता का जन्म हुआ था. अब यह अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर भव्य जानकी मंदिर के रूप में नया आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है. बिहार सरकार ने इसके लिए 882.87 करोड़ रुपये का भारी-भरकम फंड मंजूर किया है. खास बात यह कि यह कदम 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उठाया गया है. ऐसे में सवाल यह कि क्या यह महज धार्मिक पहल है, या नीतीश कुमार और एनडीए की सियासी दांव जो बिहार के जातिगत और सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश है?