नीतीश सरकार हुई एक्टिव डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव स्वास्थ्य विभाग पहुंचे अपर मुख्य सचिव से की मीटिंग
नीतीश सरकार हुई एक्टिव डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव स्वास्थ्य विभाग पहुंचे अपर मुख्य सचिव से की मीटिंग
Bihar Government Active: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों को आज ही पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है. हालांकि कई मंत्री आज पदभार ग्रहण नहीं करना चाहते थे, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी मंत्री एक-एक कर पदभार ले रहे हैं. राजस्व भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता और मंत्री अशोक चौधरी ने पदभार ग्रहण कर लिया है.
हाइलाइट्सडिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से जानकारी ली. राजस्व भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग की.
पटना. बिहार में नीतीश सरकार एक्शन मोड में आ गई है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज ही स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुला ली है. वे खुद स्वास्थ्य विभाग पहुंचे हैं और अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से जानकारी ले रहे हैं. सूचना है कि महागठबंधन वाली सरकार के सभी मंत्री आज ही पदभार ग्रहण कर लेंगे.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों को आज ही पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है. हालांकि कई मंत्री आज पदभार ग्रहण नहीं करना चाहते थे, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी मंत्री एक-एक कर पदभार ले रहे हैं.
सूत्रों ने बताया कि राजस्व भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने पदभार ग्रहण ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ वे मीटिंग कर रहे हैं. इस मीटिंग में प्रधान सचिव समेत सभी अधिकारी शिरकत कर रहे हैं.
मंत्री अशोक चौधरी ने पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने अपने जीवन में पांचवी बार मंत्रिमंडल में शपथ ली है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि काम करने में किसी तरह की कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर भी साधा निशाना है.
बता दें कि तेजस्वी यादव के बड़े भाई और पहले स्वास्थ्य मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव का विभाग बदल दिया गया है. इस बार तेजप्रताप यादव को बिहार में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय मिला है. जेडीयू के श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग मिला है. शिक्षा मंत्री का प्रभार राजद के कोटे में गया है जिसके तहत चंद्रशेखर को इस मंत्रालय की कमान सौंपी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar politics, CM Nitish Kumar, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 16:53 IST