पटना के नेपाली नगर में आज भी चला प्रशासन का बुलडोज़र पप्पू यादव समेत कई पर केस दर्ज

Bihar News: प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने के लिए पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ सोमवार की सुबह छह बजे नेपाली नगर पहुंचे. स्थानीय लोगों के समर्थन में वो यहां धारा 144 का उल्लंघन करते हुए धरने पर बैठ गए. उनके साथ सैकड़ों लोग जिनमें महिलाएं भी थी धरने पर बैठ गईं. इन लोगों ने सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया तो प्रशासन ने लाठीचार्ज कर सभी लोगों को वहां से दूर भगा दिया

पटना के नेपाली नगर में आज भी चला प्रशासन का बुलडोज़र पप्पू यादव समेत कई पर केस दर्ज
पटना. बिहार की राजधानी पटना (Patna) के नेपाली नगर में प्रशासन के द्वारा सोमवार को भी अतिक्रमण अभियान (Encroachment Drive) चलाया गया. हाउसिंग बोर्ड की अधिग्रहित जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ यहां प्रशासन का बुलडोजर (Bulldozer) लगातार दूसरे दिन चला. रविवार को हुए उपद्रव और हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने रविवार की शाम से यहां धारा 144 लागू कर दी थी. निषेधाज्ञा लागू होने के बाद एक स्थान पर पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लग गई है. लेकिन प्रशासनिक आदेश के बावजूद सोमवार की सुबह इलाके के लोगों ने रणनीति बना कर यहां प्रवेश करने वाली सड़क को ब्लॉक कर दिया और धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए. लोगों का विरोध-प्रदर्शन बढ़ने पर प्रशासन ने लाठीचार्ज करते हुए सभी को दूर तक खदेड़ दिया. प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने के लिए जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) अपने समर्थकों के साथ सोमवार की सुबह छह बजे यहां पहुंचे. स्थानीय लोगों के समर्थन में वो नेपाली नगर में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए धरने पर बैठ गए. उनके साथ सैकड़ों लोग जिनमें महिलाएं भी थी धरने पर बैठ गईं. इन लोगों ने सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया तो प्रशासन ने लाठीचार्ज कर पप्पू यादव और उनके समर्थकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को वहां से भगा दिया. जाप सुप्रीमो श्री पप्पू यादव जी आज घर से निर्धारित कार्यक्रम के लिए निकल ही रहे थे कि उन्हें खबर मिली कि प्रशासन बुल्डोजर लेकर राजीवनगर और नेपालीनगर को तोड़ने पहुंची है। पप्पू यादव जी सबकुछ छोड़कर तुरंत स्थान पर पहुंचे और प्रशासन से बातचीत कर इस प्रक्रिया को रोकने की अपील की। pic.twitter.com/yQfJMDjg28 — Jan Adhikar Party (L) (@jap4bihar) July 3, 2022 सोमवार को पुलिस ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. एहतियात के तौर पर दीघा रोड के पश्चिम व नेपाली नगर और आसपास के सभी क्षेत्रों में दंड प्रक्रिया संहिता धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रशासन ने पूरे इलाके में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है और 100 लोगों को हिरासत में लिया है. प्रशासन ने इलाके के लोगों को अपने घरों के अंदर रहने को कहा है. इस बीच, दीघा से बीजेपी के विधायक संदीप चौरसिया भी सोमवार को लोगों से मिलने राजीव नगर पहुंचे. उन्होंने यहां के मंशापूर्ण मंदिर में लोगों से मिल कर उनकी शिकायतें सुनी. इस बीच, पप्पू यादव समेत कई लोगों के खिलाफ राजीव नगर थाना में सरकारी काम में बाधा डालने, हंगामा खड़ा करने के साथ-साथ आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Encroachment, Pappu Yadav, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 23:41 IST