पीएम मोदी ने अगर मान ली सीएम नीतीश की यह बात तो बांग्लादेश भी करेगा बाप-बाप!

India-Bangladesh Ganga River Water Treaty: भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता स्थगित किया जिससे पाकिस्तान में जल संकट आ सकता है. वहीं, बिहार और पश्चिम बंगाल सरकार गंगा नदी का पानी बांग्लादेश को देने वाली गंगा नदी जल संधि की समीक्षा की मांग कई बार कर चुकी है. बिहार ने तो इस समझौते को को कई बार रद्द करने की मांग की है. अब जब इस संधि की समीक्षा का समय नजदीक है तो इस समझौते को लेकर चर्चा गर्म है.

पीएम मोदी ने अगर मान ली सीएम नीतीश की यह बात तो बांग्लादेश भी करेगा बाप-बाप!