गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस के खुलासे पर क्यों उठ रहे सवाल
गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस के खुलासे पर क्यों उठ रहे सवाल
Gopal Khamka Murder Case: मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या ने न केवल बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, बल्कि सियासी तूफान भी ला दिया. गांधी मैदान थाने से महज 400 मीटर दूर ट्विन टावर के पास हुई इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने के लिए पटना पुलिस ने तेजी दिखाई, लेकिन उनकी सुपारी किलिंग की थ्योरी और दावों पर अब सवाल उठ रहे हैं. डीजीपी विनय कुमार और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक साह और उमेश यादव को मुख्य आरोपी बताने के बावजूद, कई सवालों के जवाब आने बाकी हैं. क्या यह साजिश इतनी सीधी थी, या इसके पीछे गहरे सियासी और आपराधिक तार जुड़े हैं?