बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल और फिर बिहारडीआरआई पटना ने दो स्मग्लरों को पकड़ा
बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल और फिर बिहारडीआरआई पटना ने दो स्मग्लरों को पकड़ा
Patna news: डीआरआई पटना इकाई ने एक बार फिर से सोने की तस्करी पर नकेल कसी है. डीआरआई अधिकारियों ने पटना के हाथिदह स्टेशन के पास एक कार से विदेशी मूल के 28 सोने के बिस्किट बरामद किए, जिनका वजन 3262 ग्राम और मूल्य 2, 34, 83,138 रुपये है. इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
हाइलाइट्स डीआरआई की सोने की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई. DRI पटना ने गोल्ड स्मग्लरों पर नकेल कसी, 2 गिरफ्तार. पटना में 2 करोड़ 35 लाख के सोने के 28 बिस्किट बरामद.
पटना. डीआरआई यानी राजस्व सूचना निदेशालय की सोना तस्करों के खिलाफ बिहार में कार्रवाई लगातार जारी है. इस क्रम में डीआरआई की विशेष टीम ने पटना जिले में हाथीदह के पास कार से 28 सोने के बिस्किट्स जब्त किये हैं. जब्त सोने के बिस्किट का वजन 3 किलो 262 ग्राम है. इसका बाजार मूल्य 2 करोड़ 34 लाख रुपए बताई जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, डीआरआई के अधिकारियों ने रविवार को यह कार्रवाई की है. इसमें दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों मुख्य रूप से करियर का काम कर रहे थे.
डीआरआई की टीम ने जांच के बाद पाया है कि सोने की इस खेप को तस्करी के माध्यम से बांग्लादेश से लाया गया था और पश्चिम बंगाल के मालदा के रास्ते इसे कोलकाता लाया गया था. यहां से दोनों करियर इसे कार से लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में इसे कुछ आभूषण विक्रेताओं के संरक्षण में कहीं खापाना था. डीआरआई को शक है कि आभूषण विक्रेताओं के संरक्षण में ही तस्करी का या खेल चल रहा है.
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यह लोग कुछ खेप इस तरीके से ला चुके हैं. गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से दोनों तस्करों के नाम और पहचान को गोपनीय रखा गया है. इन दोनों की पहचान पर डीआरआई की टीम तस्करी के मुख्य सरगनाओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही डीआरआई की टीम ने सोने की एक बड़ी खेप को पकड़ा था. सोने की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए डीआरआई बड़े पैमाने पर लगातार कार्रवाई कर रही है. ये ऑपरेशन डीआरआई की सख्ती को दर्शाता है और सोने की तस्करी में शामिल लोगों को सख्त संदेश देता है.डीआरआई पटना इकाई की इस कार्रवाई से सोने की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलने की संभावना है.
Tags: Bihar crime news, Gold smuggling caseFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 11:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed