पटना से जल्द चलेगी 6ठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 7वीं का भी सामने आया प्लान!
Bihar Vande Bharat Train: बिहार को जल्दी ही दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है. पटना से चलने वाले छठी वनदे भारत ट्रेन की घोषणा तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर भी दी है, जो गोरखपुर रूट पर चलाई जाएगी. वहीं, सातवें सातवीं वंदे भारत ट्रेन की तैयारी की खबर भी आ रही है. जबकि, मुजफ्फरपुर से नमो भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया गया है.
![पटना से जल्द चलेगी 6ठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 7वीं का भी सामने आया प्लान!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/vande-bharat-2025-02-20ed07fe1ce47e2c3e89829df3e17ac7-3x2.jpg)