पंजाब से पटना तक हथियारों का खेलपटना पुलिस ने जसकरण को दबोचा 5 अपराधी अरेस्ट
Bihar Crime News : पटना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अंतरराज्यीय आर्म्स सप्लायर गिरोह के एक पंजाबी सदस्य समेत 5 अपराधियों को दबोच लिया. पिस्टल, देसी कट्टा, कारतूस और मैगजीन की भारी बरामदगी ने अपराधियों के हौसले तोड़ दिए हैं.
