देखते रह गए गौतम अडानी इस कंपनी ने कर दिया तगड़ा खेल बनी बाजार की बादशाह
देखते रह गए गौतम अडानी इस कंपनी ने कर दिया तगड़ा खेल बनी बाजार की बादशाह
Ultratech vs Gautam Adani : सीमेंट उद्योग में गौतम अडानी को कड़ी टक्कर देने वाली दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक ने एक और कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है. अब उसकी पहुंच बिहार से बंगाल तक हो गई है.
नई दिल्ली. देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी भारत के जिस बाजार पर अपनी बादशाहत बनाने की कोशिश में लगे हैं, उसके दिग्गज खिलाड़ी ने ऐसा दांव मारा कि सारे मंसूबे धरे गए. कुछ दिन पहले ही गौतम अडानी की कंपनी ने मार्केट में अपनी पकड़ बनाने के लिए एक कंपनी का अधिग्रहण किया था, लेकिन इससे पहले कि यह रणनीति कुछ रंग दिखाती, प्रतिद्वंदी कंपनी ने उससे भी बड़ी हिस्सेदारी एक और कंपनी में खरीदकर शतरंज की इस बिसात को और दिलचस्प बना दिया है.
हम बात कर रहे हैं भारत के सीमेंट उद्योग की. फिलहाल इस उद्योग की सबसे बड़ी कंपनी अल्ट्राटेक है, जिसका आधे से ज्यादा बाजार पर अकेले अधिपत्य है. गौतम अडानी ने कई सीमेंट कंपनियों को खरीदकर इस सेक्टर में दूसरे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन पहले स्थान पर पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. अब खबर है कि अल्ट्राटेक सीमेंट ने मेघालय स्थित स्टार सीमेंट के प्रवर्तकों से 8.69 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी खरीद ली है. यह सौदा 851 करोड़ रुपये में होगा.
ये भी पढ़ें – अमेरिका से जो भी पढ़ेगा, सबको मिलेगा ग्रीन कार्ड! राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी ने छेड़ी बहस, किसे होगा फायदा?
कौन बेच रहा अपनी हिस्सेदारी
सूत्रों के अनुसार, अल्ट्राटेक सीमेंट राजेंद्र चमरिया और उनके परिवार की हिस्सेदारी खरीदेगी जो प्रवर्तक समूह का हिस्सा हैं. उन्होंने बताया कि केवल चमरिया परिवार ही कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है, जबकि सेंचुरी प्लाई को नियंत्रित करने वाले अन्य प्रवर्तक प्रतिबद्ध कोई भी शेयर नहीं बेच रहे हैं. राजेंद्र चमरिया से इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया मांगने पर उन्होंने न इससे इनकार किया और न कोई विस्तृत जानकारी दी.
14 फीसदी है चमरिया की हिस्सेदारी
घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने बताया कि चमरिया धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं और उन्होंने सज्जन भजंका और संजय अग्रवाल जैसे सह-प्रवर्तकों से संपर्क किया है. वर्तमान में चमरिया की हिस्सेदारी करीब 13-14 प्रतिशत होने का अनुमान है. किसी भी नए निवेशक को निदेशक मंडल में जगह नहीं मिलेगी. नवीनतम शेयरधारिता आंकड़ों के अनुसार, चमरिया उपनाम वाले सभी प्रवर्तक शेयरधारकों की कुल हिस्सेदारी 11.25 प्रतिशत है.
बिहार और बंगाल तक फैला कारोबार
आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक द्वारा इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा करने के कुछ दिन बाद ही यह घोषणा की गई है, जिससे दक्षिण स्थित कंपनी उसकी अनुषंगी कंपनी बन गई है. कंपनी के अनुसार, स्टार सीमेंट के कुछ प्रवर्तक तथा प्रवर्तक समूह इकाइयां हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने कंपनी से संपर्क किया है. स्टार सीमेंट की स्थापित क्षमता 77 लाख टन प्रति वर्ष है, जिसकी उपस्थिति पूर्वोत्तर भारत के बाजारों में है. यह पश्चिम बंगाल तथा बिहार में तेजी से विस्तार कर रही है.
सौदे में क्या-क्या शामिल
अल्ट्राटेक के इस सौदे में कहा गया है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में प्रस्ताव पर विचार किया और स्टार सीमेंट के 3.70 करोड़ शेयर तक गैर-नियंत्रक अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए निवेश करने को मंजूरी दी, जिसकी कीमत 235 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होगी. इसमें एसटीटी, स्टांप ड्यूटी और अन्य शुल्क शामिल नहीं होंगे. अधिग्रहण की लागत या जिस कीमत पर शेयर खरीदे गए हैं, उसके बारे में अल्ट्राटेक ने कहा कि यह एसटीटी को छोड़कर 851 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा.
Tags: Business news, Cement factoryFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 14:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed