Bihar Politics: चिराग पासवान की नजर में नीतीश कुमार अब कोई फैक्टर नहीं कुढ़नी में भाजपा को देंगे समर्थन

Bihar News: बिहार की सियासत में चिराग पासवान एक फैक्टर हैं कि नहीं, इसको लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं जारी हैं. लेकिन चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब कोई फैक्टर नहीं मानते हैं. उन्होंने ये बात उपचुनाव परिणामों के बाद पहली बार पटना में मीडिया से बात करते हुए कही है.

Bihar Politics: चिराग पासवान की नजर में नीतीश कुमार अब कोई फैक्टर नहीं कुढ़नी में भाजपा को देंगे समर्थन
हाइलाइट्सबिहार की राजनीति में नीतीश कुमार को अब कोई बड़ा फैक्टर नहीं मानते चिराग पासवान.मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव परिणाम का हवाला देकर चिराग का नीतीश पर निशाना.कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को समर्थन देने का चिराग पासवान ने किया ऐलान. पटना. गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के बाद चिराग पासवान ने पहली बार मीडिया से बात करते हुए यह साफ कर दिया कि मुजफ्फरपुर के कुढ़नी उपचुनाव में भी भाजपा को समर्थन देंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोकामा और गोपालगंज चुनाव परिणाम से साफ हो गया है कि नीतीश कुमार अब बिहार में कोई फैक्टर नहीं रह गए हैं. मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव परिणाम पर बोले चिराग पासवान ने कहा, मुझे नहीं पता बीजेपी को कितना वोट आता या नहीं आता, लेकिन यह बताएं कि क्या महागठबंधन को उतना वोट मिला क्या? नीतीश कुमार का मात्र 1000 वोट बढ़ा है और यह दर्शाता है कि आज की तारीख में कम से कम नीतीश कुमार कोई फैक्टर नहीं रहे हैं. चिराग ने आगे कहा, नीतीश कुमार पूरी तरह से अपना जनाधार खो चुके हैं, यह दोनों जगह चुनाव में दिख भी गया. मोकामा में महागठबंधन की जीत नहीं है; यह पूरी तरह से अनंत सिंह की अपनी जीत है. गोपालगंज में इनको अपना प्रभाव दिखाना था; और वहां इनकी हार हुई है. वहीं, कुढ़नी में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का भी चिराग ने एलान किया. EWS कोटे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन पर चिराग ने कहा, मुख्यमंत्री कहते क्या हैं और करते क्या हैं, उनकी कार्यशैली में हमेशा मतभेद देखने को मिला है. EWS को लेकर हमलोग शुरू से कह रहे थे कि ऐसे लोग जो स्वर्ण समाज से आते हैं, और जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, उनको आरक्षण मिलना चाहिए. रही बात मुख्यमंत्री जी की तो आप का राज है, आप करें जो करना है. नीतीश कुमार के जातीय जनगणना कराने पर चिराग ने तंज कसते हुए कहा, वह गए थे प्रधानमंत्री से मिलने. आप बिहार में तो करवाइए, आपकी ही सरकार है. अगर आप इस विषय को इतना मानते हैं तो बिहार में करके दिखाइए. पहले हम लोग समर्थन करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Chirag Paswan, CM Nitish Kumar, Politics of BiharFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 12:24 IST