बीपीएससी पेपर लीक को लेकर बिहार कौन से दो नेता तू तू मैं मैं पर उतर आए

Bihar Politics: बीपीएससी पेपर लीक का मामला अब बिहार में दो सियासतदानों के बीच निजी लड़ाई जैसा लगने लगा है. जिस तरह से इन दो नेताओं के बीच निजी बयानबाजी हो रही है वह पेपर लीक जैसे बड़े मुद्दे पर इन पॉलिटिशियनों की गंभीरता पर सवाल खड़े कर रहा है. आइये जानते हैं कि कौन हैं दो नेता जिनके बीच जुबानी जंग तल्ख हो गई है.

बीपीएससी पेपर लीक को लेकर बिहार कौन से दो नेता तू तू मैं मैं पर उतर आए
हाइलाइट्स बीपीएससी पेपर लीक मुद्दे पर बढ़ा राजनीतिक विवाद. विजय सिन्हा के आरोपों पर तेजस्वी यादव का पलटवार. पटना. बीपीएससी पेपर लीक का मामला (BPSC paper leak case) अब निजी सियासी अदावत का सबब बनता जा रहा है. वर्तमान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जब यह आरोप लगाया कि पेपर लीक के पीछे आरजेडी का हाथ है तो पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस पर पलटवार किया है. अब इन दोनों की टिप्पणियों में निजी रंजिश भी दिखने लगी है और इस मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दल के दोनों बड़े नेता आमने-सामने आ गए हैं. बता दें कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया था कि पेपर लीक के पीछे आरजेडी का हाथ है. विजय सिन्ह ने कहा था कि, ये वही राजद के लोग हैं जिन्होंने अराजकता फैलाई और बिहार में बच्चों को पलायन करने के लिए मजबूर कर दिया था. पूरी शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर नियुक्ति के नाम पर जमीन लिखवाई थी. पेपर लीक में राजद के लोगों का बड़ा हाथ रहता है. विजय सिन्हा ने कहा था कि, हमने तो प्रश्न उठाया था कि तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम पर क्यों जवाब नहीं दे पाए? तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए विजय सिन्हा ने कहा था कि पेपर लीक और आउटसोर्सिंग की बहाली में राजद के लोगों की संलिप्तता रहती है. ये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं और उनकी प्रतिभा का दमन करते हैं. बच्चों के बीच उन्मा पैदा करके बिहार में अराजकता फैलाते हैं. विजय सिन्हा की बात को तेजस्वी यादव ने दिल पर ले लिया और कहा कि डिप्टी सीएम बनने लायक ही नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने तो सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी कठघरे में खड़ा करते हुए पेपर लीक के तार उनके गृह जिले नालंदा से जोड़ दिए. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर सवाल खड़े कर दिए विजय सिन्हा के आरोपों के जवाब दिये. तेजस्वी यादव ने कटिहार में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा था कि अगर आरजेडी पेपर लीक करवा रही है तो नालंदा का नाम बार-बार क्यों आ रहा है? तेजस्वी ने पूछा कि सरकार और मंत्री हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठे हैं, अगर उन्हें लगता है राजद दोषी है तो जांच कराएं और जो दोषी हो उन्हें सजा दें. बता दें कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं. शनिवार को तेजस्वी यादव इन अभ्यर्थियों से मिलने भी पहुंचे थे और कहा था कि आप एक कदम चलेंगे तो वह चार कदम चलेंगे. बहरहाल, अब इस मसले पर बिहार की राजनीति भी गर्म हो चुकी है और जेडीयू और बीजेपी के सामने राजद और महागठबंधन के नेता भी लगातार हमलावर हो रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि इस राजनीति की परिणति आने वाले समय में क्या होती है. FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 10:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed