नीतीश पर BJP का वो प्लान जान लेंगे तो Bihar Politics का नैरेटिव समझ जाएंगे

Bihar Politics News: बिहार की राजनीति के जानकार कहते हैं कि लालू यादव हमेशा चाहते हैं कि नीतीश कुमार उनके खेमे में रहें, ताकि बीजेपी को ऊंचे तबके की पार्टी बताकर वह अपने परिवार और आरजेडी की राजनीति को आगे बढ़ाते रहें. वहीं, बीजेपी नीतीश कुमार के चेहरे को बचाकर एनडीए की राजनीति को मजबूत बनाए रखना चाहती है. नीतीश का चेहरा बीजेपी की छवि को सवर्णों की पार्टी बताने वाले लालू यादव की रणनीति और नैरेटिव को कमजोर करता है.

नीतीश पर BJP का वो प्लान जान लेंगे तो Bihar Politics का नैरेटिव समझ जाएंगे