गलती से भी न हो कोई गलतीपहली बार छठ कर रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
गलती से भी न हो कोई गलतीपहली बार छठ कर रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
Bihar Chhath Puja: छठ पर्व को लेकर बिहार के लोगों में क्या फीलिंग होती है इसको किसी शब्द से बताना संभव नहीं है. आम से लेकर खास तक श्रद्धा और भक्ति के इस महापर्व पर प्रकृति से एकाकार होते हैं. इस क्रम में बिहार की बड़ी हस्ती अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी इस बार छठ पर्व करने का निर्णय लिया है. उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी फीलिंग शेयर की.
हाइलाइट्स भोजपुरी एक्ट्रेस सिंगर अक्षरा सिंह पहली बार कर रहीं छठ पूजा. अक्षरा सिंह बोलीं-पहली बार छठ पूजा को लेकर अलग फीलिंग. छठ पूजा में कोई गलती न हो इसका ख्याल रख रही-अक्षरा सिंह.
पटना. बिहार में छठ पूजा को महापर्व की मान्यता प्राप्त है. यह केवल त्योहार भर नहीं बल्कि उस भावना का प्रकटीकरण है जो आस्था और भक्ति के संगम के साथ प्रकृति से जोड़ता है. यह ऐसा समय होता है जब कोई छोटा और बड़ा कोई भेदभाव नहीं होता. आम लोग हों या सेलिब्रिटी…सभी इसे संपूर्ण समर्पण के साथ करते हैं. इस बार बिहार में कुछ खास होने वाला है क्योंकि बिहार की बेटी और भोजपुरी एक्ट्रेस और गायिका अक्षरा सिंह ने भी छठ पर्व करने का निर्णय लिया है.
अक्षरा सिंह पहली बार छठ कर रही हैं और उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया से सार्वजनिक की है. वह खुद फेसबुक पर लाइव आई थीं और उन्होंने इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा, मैं पटना में हूं और पहली बार छठ करने जा रही हूं, इसके लिए बहुत अधिक तैयारी हो रही है. अक्षरा सिंह पटना की एक हाउसिंग सोसाइटी में छठ पर्व करेंगी.
अक्षरा सिंह ने कहा कि छठ महापर्व है मेरे घर में पहले से ही छठ पूजा होती रही है, मैंने भी इसे बचपन से सीखा है. इसमें यह बात इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि गलती से भी कोई गलती छठ पर्व में ना हो, मैं भी इसका ध्यान रखूंगी. इसके साथ ही सभी के लिए प्रार्थना करूंगी की जीवन में खूब खुशियां आए और दुख की कोई छाया न पड़े.
अक्षरा सिंह ने कहा कि मैं छठ इसलिए कर रही हूं की मन में फीलिंग है कि इस करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरी अभी शादी नहीं हुई है और हमेशा से छठ बेटों के लिए ही किया जाता है. लेकिन, मेरा मानना है की लड़कियां भी आगे बढ़ें और छठ की बहंगी उठाएं. अक्षरा सिंह ने छठ पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि छठ पर्व से हमारा इमोशन अधिक है. उन्होंने छठ को लेकर अपने गाने को भी लोगों से सुनने का आग्रह किया.
Tags: Akshara singh, Bihar Chhath Puja, Chhath PujaFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 15:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed