करोड़ों दिल्‍लीवालों के कौन हैं वे दो दुश्‍मन जिन्‍होंने नाक में कर रखा है दम

Delhi AQI and Smog: दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में खासकर सर्दियों के समय में एयर पॉल्‍यूशन की स्थिति खतरनाक हो जाती है. AQI का लेवल इस कदर ऊपर चढ़ जाता है कि खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है. प्रदूषण से निपटने के सारे उपाय अभी तक नाकाफी साबित हुए हैं.

करोड़ों दिल्‍लीवालों के कौन हैं वे दो दुश्‍मन जिन्‍होंने नाक में कर रखा है दम