क्या है IRF जिसने किया साइरस मिस्‍त्री की मौत के बाद सर्वे किन बातों की छानबीन करती है ये संस्था

सड़क हादसे में हुई टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्‍त्री की मौत के बाद वैश्विक एनजीओ आईआरएफ ने NH48 का एक सर्वे किया और इसकी रिपोर्ट सड़क परिवहन मंत्रालय और एनएचएआई को सौंपी है.

क्या है IRF जिसने किया साइरस मिस्‍त्री की मौत के बाद सर्वे किन बातों की छानबीन करती है ये संस्था
हाइलाइट्सIRF ने NHAI से अनुमति लेने के बाद NH48 का सर्वे किया. इस दौरान संस्‍था को हाईवे पर कई कमियां मिलीं. हादसे के पीछे हाईवे के खस्ता हाल की ही बात कही गई. नई दिल्ली. सड़क हादसे में हुई टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और देश के दिग्गज बिजनेसमैंस में से एक साइरस मिस्‍त्री की हादसे में हुई मौत मंगलवार को एक बार फिर चर्चा में आ गई. कारण था इंटरनेशन रोड फेडरेशन की एक सर्वे रिपोर्ट. दरअसल आईआरएफ ने सड़क परिवहन मंत्रालय और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को एक रिपोर्ट सौंपी और ‌जिस हाईवे NH48 पर साइरस मिस्‍त्री की कार का हादसा हुआ उसका कच्चा चिट्ठा खोल कर रख दिया. अब बड़ी बात ये है कि आईआरएफ आखिर है क्या और ये कैसे काम करता है. इस सवाल का सीधा एक जवाब है कि आईआरएफ एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन यानि एनजीओ है. जो वैश्विक स्तर पर काम करता है और ऐसे अनसुलझे मुद्दों में दखल देकर उनकी तह तक जाता है और मूल कारण सामने लाता है. आइये जानें आईआरएफ से जुड़ी कुछ जरूरी जानकार‌ियां… इंटरनेशनल रोड फेडरेशन एक वैश्विक एनजीओ है. आईआरएफ का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है. आईआरएफ की स्‍थापना 1948 में की गई थी. इसके दुनिया भर में क्षत्रिय कार्यालय हैं. क्या काम करता है आईआरएफ आईआरएफ एक वर्ल्ड क्लास नॉलेज रिसोर्स और एडवोकेसी सर्विसेज में काम करता है. इसके साथ ही ग्लोबल मार्केटप्लेस में इंडस्ट्री सॉल्यूशन देने के लिए कई एजुकेशन प्रोग्राम्स को भी चलाता है. वहीं आईआरएस कई मुद्दों पर सर्वे भी करता है. ये भी पढ़ेंः कभी आपने देखा है चलता फिरता मैरिज हॉल, आनंद महिंद्रा ने Tweet किया अनोखी गाड़ी का Video क्या था आईआरएस की रिपोर्ट में आईआरएफ की इस रिपोर्ट में साफ तौर पर साइरस मिस्‍त्री के रोड एक्सीडेंट के लिए सड़क की खराब हालत को जिम्मेदार माना गया है. आईआरएफ ने अपनी रिपोर्ट में NH 48 के खस्ता हाल और रखरखाव की कमी के बारे में बताया है. आईआरएफ ने एनएचएआई की मंजूरी के बाद एक्सीडेंट के क्षेत्र का ऑडिट शुरू किया था. आईआरएफ की रिपोर्ट में जो खास पॉइंट्स थे वे हैं….. NH48 पर 70 किमी. का एक सेक्‍शन ऐसा है जो काफी खस्ता हाल में है. इस पूरे इलाके में साइनेज की कमी है जो ड्राइवर्स के लिए खतरनाक है. रोड का ये हिस्सा 24 से भी ज्यादा जगहों से खुला हुआ है. रोड मार्किंग भी यहां पर नहीं है. इस हिस्से पर कई छोटे- बड़े स्ट्रक्चर मौजूद हैं जो हादसे को न्यौता देते हैं. दुर्घटनास्थल के आस-पास का क्षेत्र ऑडिट रिपोर्ट में आगे पाया गया है कि इस हिस्से पर कई छोटे-बड़े स्ट्रक्चर मौजूद हैं. एचटी ऑटो के मुताबिक यहां पर फ्लाईओवर, वाहनों के गुजरने के लिए अंडरपास, पैदल यात्रियों के लिए अंडरपास, प्रमुख पुल आदि मौजूद हैं. NH-48 के 70 किलोमीटर के सेक्शन में बायीं तरफ सूर्या रिवर ब्रिज को छोड़कर विभाजित कैरिजवे के साथ 6 लेन का हाइवे है. यहीं पर साइरस मिस्त्री का एक्सीडेंट हुआ है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Auto News, Car accident, CyrusFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 07:30 IST