वह जीने-मरने की कसमें खा रही थी पर अड़े थे घर के लोग खड़ी कर दी दीवार फिर

लड़की अपने परिवार के साथ रहना नहीं चाहती थी. परिवार के लोगों ने उसकी शादी जबरन दूसरे जगह ठीक कर दी, मगर वह बार-बार शादी करने से मना करती रही. परिवार वाले नहीं माने तो अंत में लड़की ने खुले रूप से ऐलान कर दिया कि वह... पूरी रिपोर्ट आगे पढ़िये.

वह जीने-मरने की कसमें खा रही थी पर अड़े थे घर के लोग खड़ी कर दी दीवार फिर
अवनीश कुमार सिंह/मोतिहारी. कहा जाता है कि प्यार में कोई जाति बंधन और धर्म की अड़चन नहीं होती है, लेकिन प्यार करने वालों के बीच दीवार खड़ी  करने वाले कई मिल जाते हैं. ऐसा ही एक मामला पूर्वी चंपारण के केसरिया से सामने आया है जहां काजल नाम की एक लड़की को प्यार करना इतना महंगा पड़ गया कि उसके माता-पिता, भाई, जीजा और परिजनों ने मिलकर उस लड़की की हत्या की साजिश रच डाली. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही लड़की अपने घर से भाग गई थी और प्रेमी के साथ जीने-मरने की कसमें खा रही थी. लेकिन, लड़की को जब उसके परिवार वालों ने उसे विश्वास में लेकर दोबारा घर लाया था. लेकिन, लड़की अपने परिवार के साथ रहना नहीं चाहती थी. परिवार के लोगों ने उसकी शादी जबरन दूसरे जगह ठीक कर दी, मगर लड़की बार-बार शादी करने से मना करती रही. परिवार वाले नहीं माने तो अंत में लड़की ने खुले रूप से ऐलान कर दिया कि वह शादी नहीं करेगी. आरोप है कि लड़की के इस इस बात से नाराज परिवार वालों ने उसकी हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया. शव मिला तो पुलिस इसका वैज्ञानिक अनुसंधान किया तब जाकर असलियत पता लगी और परिवार के लोगों के अपराध की पोल खुल गई. बता दें कि केसरिया थाना क्षेत्र के बिजधरी ओपी थाना अंतर्गत गंडक नदी के सतरघाट पुल के तेरह नंबर पाया के पास से 27 अप्रैल को एक युवती का शव बरामद किया गया था. जिसकी पहचान केसरिया थाना के सोबैया गांव निवासी प्रभुवन दास की पुत्री काजल कुमारी (22Y) के रूप में हुई. वहीं, मामले में वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया तो मामला प्रेम प्रंसग का पाया गया. युवती प्रेम प्रसंग में गांव के ही एक युवक के साथ घर से 17 मार्च को भागी थी. इस मामले में युवती के पिता ने केसरिया थाना में आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज कराई थी. वहीं, केसरिया पुलिस ने 24 अप्रैल को युवती को बरामदगी कर न्यालय में 164 का ब्यान करा युवती को कोर्ट के आदेश पर परिजनों को सौंप दिया था. गिरफ्तार युवती के पिता के अनुसार, युवती घर मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद साक्ष्य छुपाने को लेकर बोरा में कस घर से कुछ दूरी पर सतर घाट पुल के नीचे फेंक दिया था. युवती की शादी भी तय कर दी गई थी, परन्तु युवती गांव के लड़के के साथ घर छोड़ भाग गई. इस कारण शादी में बाधा आ रही थी. युवती का शव और साक्ष्य छुपाने के लिए बोरे में कसकर घर से दूर सतरघाट पुल के नीचे फेंक दिया. वहीं, सूचना पर केसरिया थाना अंर्तगत बिजधरी ओपी शव को बरामद कर मोतीहारी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. युवती की शिनाख्त केसरिया थाना क्षेत्र के सोबैया गांव निवासी प्रभुबन दास की पुत्री काजल कुमारी के रूप पहचान की गयी. FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 15:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed