पटना से सारण वैशाली मुजफ्फरपुर मोतिहारी होते हुए 3 घंटे में पहुंचिये बेतिया
पटना से सारण वैशाली मुजफ्फरपुर मोतिहारी होते हुए 3 घंटे में पहुंचिये बेतिया
Bihar Road Projects: पटना से चंपारण सड़क के रास्ते अब 2 से 3 घंटे में ही पहुंच जाएंगे. विशवास न हो तो यह गुड न्यूज पढ़ लीजिए और पूरा प्लान समझ लीजिये. बिहार सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने 8660 करोड़ की लागत से पटना से बेतिया तक नए एनएच 139W का निर्माण शुरू कर चुकी है. इससे चंपारण से पटना की दूरी 2-3 घंटे में पूरी होगी. इस सड़क की 6 जिलों से तो सीधी कनेक्टिविटी बढ़ेगी साथ ही यूपी, उत्तर बिहार और सीमांचल तक के लोगों को फायदा देगी.