पंजाब ये कैसी टिकट! बीजेपी ने आप को तो AAP ने BJP नेता को बनाया प्रत्याशी
पंजाब ये कैसी टिकट! बीजेपी ने आप को तो AAP ने BJP नेता को बनाया प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब होने वाले विधानसभा उपचुनावों में भी दल-बदलुओं की बल्ले-बल्ले हो रही है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी उन लोगों को टिकट दे रही हैं, जो एकदूसरे के दल से टूट कर आए हैं.
Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब कई जगहों पर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इसमें पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट भी शामिल हैं. आम आदमी पार्टी -आप और भारतीय जनता पार्टी- बीजेपी ने पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए. खास बात ये है कि दोनों ने एक-दूसरे दलों से आए नेताओं को प्रत्याशी घोषित किया है.
पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर उपचुनाव 10 जुलाई को होगा और मतगणना 13 जुलाई को होगी. ‘आप’ विधायक अंगुराल के इस्तीफे के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था.
आम आदमी पार्टी ने जहां मोहिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं भाजपा ने शीतल अंगुराल को उपचुनाव में उतारा है. मोहिंदर भगत शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार में मंत्री रहे भगत चुन्नीलाल के बेटे हैं. वह पिछले साल बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे.
उन्होंने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में जालंधर पश्चिम सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे.
उधर, अंगुराल जालंधर के तत्कालीन सांसद सुशील रिंकू के साथ आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये थे. बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद 28 मार्च को उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अंगुराल ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर जालंधर पश्चिम सीट से उस समय कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रिंकू को हराया था.
विधानसभा अध्यक्ष ने 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और इसके अगले दिन उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई थी.
मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशी
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवारा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है. कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने के लिए अमरवारा के विधायक पद से इस्तीफा दिया था.
कांग्रेस से हिमाचल प्रदेश में उतारे प्रत्याशी
हिमाचल प्रदेश के 3 और उत्तराखंड के 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. हमीरपुर विधानसभा सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट से लखपत बुटोला, मंगलुर से काजी निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया गया है.
Tags: Aam aadmi party, BJP, Himachal Pradesh Elections, Punjab newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 16:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed