Arvind Kejriwal Latest News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को अब प्रवर्तन निदेशाल के सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. बुधवार, 26 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को केजरीवाल से पूछताछ की इजाजत दी थी. सीबीआई ने रिमांड के लिए अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया और अदालत से केजरीवाल की हिरासत मांगी. इस पर कोर्ट ने मंजूरी दे दी.
हाईकोर्ट से भी झटका
सीबीआई की गिरफ्तारी से पहले अरविंद केजरीवाल को कल मंगलवार को भी दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली थी. हाईकोर्ट ने केजरीवाल को शराब घोटाले में जमानत देने के निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया था. जस्टिस सुधीर कुमार जैन की खंडपीठ ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर रोक बरकार रखी. कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देते समय अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया.
पहले ईडी और अब सीबीआई की गिरफ्तार के बाद दिल्ली की राजनीति में अलग ही सियासी तूफान खड़ा हो गया है. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर देशभर में धरने-प्रदर्शन का प्लान कर रहे हैं. वहीं, विपक्षी दलों ने आगे की रणनीति के लिए बिसात बिछानी शुरू कर दी है.
जेल से चलाएंगे सरकार
इस समय अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के 3 बड़े नेता जेल में बंद हैं. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सलाखों के पीछे हुए लगभग दो साल होने जा रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी लंबे समय से जेल में हैं.
कानून और राजनीति के जानकार कहते हैं कि अब केजरीवाल को जल्द राहत नहीं मिलेगी. अगले साल फरवरी, 2025 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होंगे. ऐसे में आतिशी और सौरभ भारद्वाज के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. अब सवाल यह भी उठता है कि अरविंद केजरीवाल अभी तक की तरह जेल से ही सरकार चलाते रहेंगे या फिर अपने पद से इस्तीफा देंगे. हालांकि लोकसभा चुनावों के दौरान जमानत मिलने से पहले उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सामने आकर व्यवस्था को संभालने का काम किया था. क्या इस बार भी सुनीता फिर से अरविंद का पक्ष रखने के लिए सामने आएंगी, यह सवाल दिल्ली के राजनीति गलियारे में उठाने लगा है.
Tags: Arvind kejriwal, CBI Court, Delhi GovernmentFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 11:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed