अगर सेना से हो गए रिटायर तो रहे खबरदार सोशल मीडिया पर छवि खराब की तो खैर नही

ARMY SOCIAL MEDIA NEWS: चीन और पाकिस्तान सोशल मीडिया के जरिए भारतीय सेना में तांकझांक करने में लगे रहते है. सर्विंग सैनिकों को हनी ट्रैप के मामले भी आए दिन सामने आ जाते है. सेना के लिए एक यह चुनौती थी. सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाकर थोड़ी राहत तो मिली लेकिन पूर्व सैनिकें का सोशल मीडिया पर एक्टिव होना भी अब मुसीबत का सबब बन रहा है. खास तौर पर उन पूर्वसैनिकों को लेकर जो सेना को लेकर गलत और झूठी टिप्पणी करते है.

अगर सेना से हो गए रिटायर तो रहे खबरदार सोशल मीडिया पर छवि खराब की तो खैर नही