शादीशुदा लेडी टीचर BPSC शिक्षक से करना चाहती थी शादी फिर करवा दिया मर्डर
Darbhanga Teacher Murder: दरभंगा के सकतपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मधुपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक और बीएलओ राजेश कुमार ठाकुर की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी शिक्षिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि प्रेम प्रसंग के कारण शिक्षक और शिक्षिका के पति के बीच विवाद के कारण हत्या कराई गई. इसके लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी गई थी. पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
