अब छत्तीसगढ़ का कोई मजदूर नहीं रहेगा भूखा जानें कितना करना होगा खर्च

Korba News: छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जिले में दाल-भात केंद्र का शुभारंभ किया. इस केंद्र में मजदूरों को 5 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा. इस मौके पर मंत्री देवांगन ने खुद भी खाने का स्वाद चखा. उन्होंने कहा कि वे इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि सभी मजदूरों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले.

अब छत्तीसगढ़ का कोई मजदूर नहीं रहेगा भूखा जानें कितना करना होगा खर्च
कोरबा. छत्तीसगढ़ के श्रम-उद्योग-वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन ने 17 जुलाई को कोरबा जिले के बुधवारी बजार में दाल-भात केंद्र का शुभारंभ किया. यह केंद्र शहीद वीर नारायणसिंह श्रम अन्न योजना के तहत संचालित है. इस केंद्र में निर्माण, संगठित एवं असंगठित वर्ग के श्रमिकों को 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. यह जिले का दूसरा दाल भात केंद्र है. इससे पहले बालको प्लांट के सामने दाल-भात केंद्र संचालित हो रहा है. मंत्री देवांगन ने न सिर्फ दाल-भात केंद्र का शुभारंभ किया, बल्कि उनके साथ भोजन भी किया. उन्होंने श्रमिकों से अपील की, कि वे इस दाल-भात केंद्र में आकर भोजन अवश्य करें. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग से जुड़े तीन मंडलों के तहत 72 योजनाएं संचालित हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने सभी योजनाओं में हितग्राहियों को सामग्री प्रदान करने की बजाय सीधे उनके खाते में राशि देने की पहल की है. इससे हितग्राही को सीधा लाभ पहुंचता है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. श्रम विभाग की योजना श्रमिकों के लिए है. छत्तीसगढ़ का कोई भी श्रमिक योजनाओं से वंचित न रहे, उन्हें लाभ जरूर मिले. इस योजना को प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तत्काल सहमति दी और आज उनके प्रयास से गरीब मजदूरों को किफायती दर में प्रदेश के 10 जिलों के 22 स्थानों पर दाल-भात केंद्र संचालित हो रहा है. कोरबा जिले में तीन स्थानों पर दाल-भात केंद्र का संचालन होगा. इसमें बालको के बाद आज दूसरा केंद्र प्रारंभ हो गया है. गरीबों को हर लाभ देने की कोशश हो रही है- मंत्री देवांगन उन्होंने कहा कि प्रदेश में महतारी वंदन योजना के माध्यम से सभी महिलाओं को साल के 12 हजार रुपये, किसानों को 3100 रुपये समर्थन मूल्य और तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये मानक बोरा सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है. श्रमिकों के बच्चों के लिए आईएएस, आईपीएस सहित महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से दी जा रही है. इस कार्यक्रम में जिले 451 श्रमिक परिवारों को विभागीय योजनांतर्गत लगभग 1 करोड़ 17 लाख की राशि से लाभान्वित किया गया. Tags: Chhattisgarh news, Korba newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 11:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed