फिल्मों की तरह हथियार लेकर घुसे अपराधी छपरा के सेंट्रल बैंक में बड़ी लूट

Chapra Bank Loot: बेखौफ अपराधियों ने अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर गांव में सेंट्रल बैंक की शाखा से अपराधियों ने 10 लाख रुपए कैश लूट लिए. लोकसभा चुनाव के मतगणना के पूर्व हुए इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. सारण एसपी कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि की है.

फिल्मों की तरह हथियार लेकर घुसे अपराधी छपरा के सेंट्रल बैंक में बड़ी लूट
सारण. बिहार के छपरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर गांव में सेंट्रल बैंक की शाखा से अपराधियों ने 10 लाख रुपए कैश लूट लिए. लोकसभा चुनाव के मतगणना के पूर्व हुए इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. सारण एसपी कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि अपराधी पांच की संख्या में थे और हथियार से लैस थे. बैंक में घुसते ही अपराधियों ने बैंककर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया और कैश लेकर भागने में सफल रहे. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी जिसके कारण बैंक कर्मियों ने कैश अपराधियों को दे दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी मामले की छानबीन में जुट गए हैं. एसपी कुमार आशीष ने इस घटना में 10 लख रुपए लूट की बात बताई है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है. एसपी ने कहा है की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान की कोशिश की जा रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस के स्पेशल टीम को घटना के उद्वेदन के लिए लगा दिया गया है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को इलाके में सुरक्षा कुर्मी चौक चौराहों पर लगातार ग्रस्त कर रहे हैं लेकिन ऐसी स्थिति में भी अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. बीते शनिवार को माझी के पेट्रोल पंप से अपराधियों ने हथियार के बल पर 45000 रुपए लूट लिए थे और अब अमनौर में अपराधियों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. Tags: Bihar News, Central bank of india, Chapra news, Saran NewsFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed