मांगी सुरक्षा पर दारोगा ने लूट लियाDIG के आदेश पर SP ने SHO को बर्खास्त किया

छपरा में मकेर थाना के दारोगा रवि रंजन को विभाग में बर्खास्त कर दिया है. बता दें कि एसपी ने कुमार आशीष ने रवि रंजन को निलंबित कर दिया था. व्यवसायी से 32 लाख रुपये छीनने के आरोप में यह कार्रवाई की गई थी. इसके बाद सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने रवि रंजन को सर्विस से बर्खास्त करने का आदेश दिया.

मांगी सुरक्षा पर दारोगा ने लूट लियाDIG के आदेश पर SP ने SHO को बर्खास्त किया