7 समंदर पार वेस्टइंडीज से छपरा पहुंची दंपती तो पूर्वजों को याद कर नम हुईं आखें
Chhapra News: अपनी जमीन और अपना खून (रिश्ता) क्या होता है यह वेस्टइंडीज से आई एक दंपती ने बयां की. 150 साल परदादा की भूमि को तलाश करते हुए छपरा पहुंचे तो आंखें नम थीं और अपनी मिट्टी से जुड़ने का सुखद अहसास था. यहां बचे-खुचे परिजन से मिले. गांव के लोगों ने ऐसा स्वागत किया कि वह जीवन भर नहीं भूलने की बात कहते हुए सुखद यादों के साथ वापस लौटे.
