Narak Chaturdashi 2022 Wishes: नरक चतुर्दशी पर इन मैसेजेस के जरिए अपनों को भेजें शुभकामनाएं

Narak Chaturdashi 2022 Wishes: अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को सिंपल तरीके से विश नहीं करना चाहते तो खास अंदाज में संदेश भेजें. इन SMS और मैसेजेस की मदद से भी सभी को नरक चतुर्दशी की विशेज भेजें.

Narak Chaturdashi 2022 Wishes: नरक चतुर्दशी पर इन मैसेजेस के जरिए अपनों को भेजें शुभकामनाएं
हाइलाइट्सनरक चतुर्दशी को रूप चौदस या काली चौदस भी कहते हैं.नरक चतुर्दशी पर यमराज की पूजा की जाती है. Narak Chaturdashi 2022 Wishes: पांच दिवसीय दिवाली पर्व के दूसरे दिन यानी धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. जिसे नरक चौदस, काली चौदस या छोटी दिवाली के नाम से भी जाता जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी, कुबेर देवता के अलावा यमराज की उपासना की जाती है. कहा जाता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु नहीं होती और बीमारियां दूर रहती हैं. इस दिन काली माता की पूजा करने का भी विधान है. वैसे तो दिवाली के दौरान मनाए जाने वाले हर दिन व पर्व का खास महत्व होता है. हर दिन से जुड़ी अलग-अलग मान्यताएं हैं. ऐसे में हर दिन के लिए तैयारियां भी अलग-अलग की जाती हैं. आपको बता दें कि नरक चतुर्दशी के दिन सुबह होते ही लोग शाम की पूजा समेत अन्य तैयारियों में जुट जाते हैं लेकिन इस दिन एक और खास चीज भी की जाती है, वो है अपनों को शुभकामनाएं भेजना. आप इस बार अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को सिंपल तरीके से विश नहीं करना चाहते तो खास अंदाज में संदेश भेज सकते हैं. आप SMS, मैसेंजर, स्टेटस, स्टोरी की मदद से भी सभी को नरक चतुर्दशी की विशेज भेज सकते हैं. नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं नरक के हों जाएं बंद दरवाजे बीमारियां रहें आपसे दूर खुशियों से हो आपकी झोली भरपूर नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं शुभ नरक चतुर्दशी जैसे नरकासुर हुआ था अंत वैसे ही आपके सारे कष्टों का भी हो नाश रूप चौदस व नरक चतुर्दशी पर हमारी यही है आस Happy Narak Chaturdashi 2022 यह भी पढ़ें- Narak Chaturdashi 2022: नरक चतुर्दशी पर टहनियों को सिर पर घुमाने की क्या है परंपरा, जानें जरूरी बातें जीवन में मिले सभी रोगों से मुक्ति करो पूजा, करो प्रभु की भक्ति नरक चतुर्दशी पर आपके जीवन में खुशहाली आए हैप्पी नरक चौदस 2022 आओ करें यमराज की उपासना बंद करें नरक का द्वार आपको अच्छा स्वास्थ्य दे नरक चतुर्दशी का त्योहार Happy Narak Chatudashi 2022 यह भी पढ़ें- Happy Diwali 2022 Wishes: रोशनी का त्योहार जीवन में लाए खुशियां अपार, दिवाली पर अपनों को भेजें खास शुभकामना संदेश यम की मिले आशीर्वाद हो पूरे सारे काज नरक चतुर्दशी का पावन पर्व है आज नरक चौदस व काली चौदस की हार्दिक शुभकामनाएं. आप इन खास मैसेजेस के जरिए आपनों को नरक चतुर्दशी व रूप चौदस की बधाई दे सकते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. हैप्पी नरक चौदस. हैप्पी दिवाली. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dharma Aastha, Diwali, Diwali Celebration, Lifestyle, Narak ChaturdashiFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 12:00 IST