अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल को बताया ‘झूठ मंत्री’ कहा- जनता में भय फैलाते हैं

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को केंद्र की वित्तीय स्थिति को लेकर टिप्पणी करने और जनता में ‘भय पैदा’ करने के लिए आड़े हाथ लिया.

अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल को बताया ‘झूठ मंत्री’ कहा- जनता में भय फैलाते हैं
हाइलाइट्सकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल को लिया आड़े हाथ मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल, जनता को डरा रहे मंत्री ठाकुर ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं नई दिल्ली. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)  ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को केंद्र की वित्तीय स्थिति को लेकर टिप्पणी करने और जनता में ‘भय पैदा’ करने के लिए आड़े हाथ लिया. साथ ही उन्होंने केजरीवाल को ‘झूठ मंत्री’ करार दिया. केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार लोगों को मुफ्त में दी जाने वाली सुविधाओं का ‘पुरजोर तरीके से विरोध’ कर रही है क्योंकि ‘धनाढ़य मित्रों’ का करोड़ों रुपये का कर्ज माफ करने के बाद उसके पास इन कल्याणकारी योजनाओं के लिए पैसे नहीं हैं. ठाकुर ने दावा किया कि केजरीवाल ने ‘दिल्ली के मंत्रियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को छिपाने के लिए’ केंद्र के खिलाफ भड़ास निकाली है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं हैं. वह झूठ मंत्री हैं. वह समय-समय पर झूठ बोलते रहते हैं.’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘उनके स्वास्थ्य मंत्री आरोपों का सामना कर रहे हैं, उनके उप मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आोपों का सामना कर रहे हैं. यही बात छिपानी है. उनके पास कहने को कुछ नहीं है, इसलिए वे झूठे आरोप लगा रहे हैं.’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने ‘‘रेवड़ी की संस्कृति’ की टिप्पणी की थी जिसके बाद देश में मुफ्त की योजनाओं को लेकर बहस शुरू हो गई. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. ‘केजरीवाल को बिना तथ्‍यों के दूसरों पर कीचड़ उछालने की आदत’  भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर ने आरोप लगाया कि केजरीवाल पर बिना तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर दूसरों पर कीचड़ उछालने की आदत हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नीत केंद्र सरकार ने ग्रामीण रोजगार की योजना मनरेगा के लिए कोविड-19 के दौरान 61,500 करोड़ रुपये बजट बढ़ाकर 1,11,500 करोड़ कर दिया और गरीबों को अधिक काम दिया है. उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 महामारी के दौरान हमने मुफ्त टीका, जो समय की मांग थी, मुहैया कराया. साथ ही 80 करोड़ भारतीयों को 28 महीने से मुफ्त राशन दे रहे हैं.’ ठाकुर ने कहा, ‘‘दूसरी ओर, अरविंद केजरीवाल सरकार ने गरीबों को दिल्ली से बाहर भगा दिया और उन्हें गांव भेज दिया और उनमें भय पैदा किया.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Anurag thakur, Delhi CM Arvind KejriwalFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 23:19 IST