घर में लगाएं दुनिया का सबसे महंगे आम का पौधा हो जाएंगे मालामाल!

अभी तक इस आम की खेती जापान में की जाती थी. लेकिन अब भारत में भी किसानों ने मियाजाकी आम की बागवानी शुरू कर दी है.

घर में लगाएं दुनिया का सबसे महंगे आम का पौधा हो जाएंगे मालामाल!
अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: क्या आपको भी बागवानी का शौक है तो आप अपने घर में ही दुनिया के सबसे महंगे मियाजाकी की आसानी से बागवानी कर मालामाल बन सकते हैं. इसका पौधा बेहद छोटा होता है और इसे आप अपने घर के आंगन के गमले में लगा सकते हैं. सही देख भाल मिलने पर यह पौधा आपको दो से तीन साल में ही गमले में मियाजाकी आम देने लग जायेगा. इसमें एक आम के पीस को ही बेचकर आप आसानी से दस हजार से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं. यह कहना है मलिहाबाद के मशहूर बागवान और किसान अफताब का. अभी तक इस आम की खेती जापान में की जाती थी. लेकिन अब भारत में भी किसानों ने मियाजाकी आम की बागवानी शुरू कर दी है. बात करें उत्तर प्रदेश की तो मलिहाबाद के किसान अफताब इसे अपने यहां उगाते हैं और इसके जरिए अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. पूरे लखनऊ, मलिहाबाद और रहमान खेड़ा बेल्ट में सिर्फ अफताब ही ऐसे हैं जिनके पास दुनिया का सबसे महंगा आम और उसके पौधे मिलते हैं. पूरे देश भर से लोग इनके पास आते हैं और इसके पौधे को खरीदते हैं. इतनी है पौधे की कीमत इसके पौधे की कीमत 1000 रुपए से ज्यादा है. लेकिन इसके एक आम की कीमत 2000 रुपये है. बकि विदेशों में ढाई से तीन लाख रुपए किलो ये आम बिकता है. अफताब से बात की गई कि आखिर यह आम इतना महंगा क्यों है तो उन्होंने बताया कि इस आम की कीमत विदेश में दो से तीन लाख रूपए है. हमारे देश में कोई भी इतना ज्यादा पैसा नहीं दे सकता इसलिए हमारे देश में दुनिया का सबसे महंगा आम 50 से 70,000 रुपए किलो बिक जाता है. कभी-कभी इस आम का एक पीस ही दो से तीन हजार रुपए में बिकता है. ऐसे लगाएं पौधा अफताब ने बताया कि इसके पौधे को घर ले जाकर उसकी अच्छी देखभाल करें. उसकी मिट्टी बदलते रहें. उसे पानी देते रहें. ज्यादा ध्यान रखने पर इस पौधे की खासियत यह है कि यह कम जगह में फल देने लग जाता है और ज्यादा मात्रा में उत्पादन होता है, जिससे किसानों को मुनाफा होता है. आने वाला वक्त इन्हीं आमों का है, क्योंकि इससे किसानों को फायदा होता है. आम जनता भी इस आम को गमले में लगाकर मुनाफा कमा सकती है. FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 16:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed