आंध्र प्रदेशः सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार KCR की पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प
आंध्र प्रदेशः सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार KCR की पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प
आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला रेड्डी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया.
हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला को वारंगल में उनके समर्थकों और तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उनका कहना है कि पुलिस उन्हें क्यों गिरफ्तार कर रही है, यह समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने खुद को पीड़िता बताया. वाईएसआरटीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध करने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
गिरफ्तारी के दौरान शर्मिला ने पुलिस से सवाल किया कि वे उन्हें हिरासत में क्यों ले रहे हैं. जिन लोगों ने बस पर हमला किया, पुलिस उन्हें पकड़ नहीं रही है. सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन ने आरोप लगाया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस पार्टी के सदस्यों ने उनकी बस में आग लगा दी. शर्मिला रेड्डी के काफिले में शामिल पार्टी की प्रचार करने वाली बस को कुछ लोगों ने आग लगाने की कोशिश की. बता दें कि शर्मिला रेड्डी पिछले 223 दिन से पदयात्रा पर हैं.
शर्मिला रेड्डी की प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा अब तक 3500 किलोमीटर की दूरी कवर कर चुकी है. इस दौरान 75 विधानसभा क्षेत्रों के चार नगर निगमों, 208 मंडलों और 61 नगर पालिकाओं के तहत 1863 गांवों को कवर कर चुकी है. वाईएसआरटीपी की प्रचार करने वाली बस को कुछ लोगों ने निशाना बनाया. लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया. हालांकि गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. यह बस YSRTP प्रमुख शर्मीला रेड्डी के काफिले में थी. बस में आग लगाने का प्रयास करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. नरसमपेट एसपी आरवी फणींदर ने बताया कि फिलाहल हालत काबू में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 23:15 IST