उदयपुर के जंगलों में मौत बन कर दौड़ रहे पैंथर ग्रामीणों को पड़े जान के लाले

Udaipur News: उदयपुर के गोगुंदा और झाड़ोल के जंगलों में आदमखोर हुए पैंथर्स ने एक और ग्रामीण को मार डाला. उदयपुर में ये पैंथर्स 8 सितंबर से अब तक 6 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. इन पैंथर्स के कारण अब लोग घरों से निकलने में भी डरने लगे हैं.

उदयपुर के जंगलों में मौत बन कर दौड़ रहे पैंथर ग्रामीणों को पड़े जान के लाले
उदयपुर. उदयपुर जिले में पैंथर्स के अटैक थमने का नाम नही ले रहे हैं. इसके कारण मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. उदयपुर जिले के गोगुंदा में इलाके में मासूम बच्ची के शिकार के बाद पैंथर ने अब झाड़ोल इलाके में एक और शख्स को अपना शिकार लिया. उसका शव जंगल में खून से लथपथ मिला है. पैंथर के हमले का शिकार हुआ शख्स जंगल में बकरियों के पत्ते लेने के लिए गया था. लेकिन वहां वह पैंथर का निवाला बन गया. जानकारी के मुताबिक शंकर खराड़ी गुरुवार को बकरियों के लिए पत्ते लेने के लिए पास के जंगल में गया था. लेकिन वह दोपहर तक वापस नहीं लौटा तो उनके परिवार को चिंता होने लगी. ऐसे में उसके दोनों बेटे फतहलाल और धनराज जंगल में उसकी तलाश में पहुंचे. काफी देर ढूंढने के बाद जंगल में शंकर का खून से लथपथ शव पड़ा मिला. पिता के शव को देखकर दोनों बेटे सन्न रह गए. शंकर के पैर और सीने पर गंभीर घाव थे. यह घटना झाड़ोल के सरणा फला इलाके में हुई. पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीण पहुंचे मौके पर बाद में उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी. ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचित किया. इस पर झाड़ोल थानाधिकारी रामनिवास और रेंजर होरीलाल सैनी अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे. घटना का पता चलने पर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस मृतक का शव पहाड़ी से नीचे उतारकर नीचे ले आई. लेकिन ग्रामीणों ने उसे मोर्चरी ले जाने से रोक दिया. बुधवार शाम को पैंथर मासूम बच्ची को उठा ले गया था इससे पहले गुरुवार बुधवार शाम को एक पैंथर गोगुंदा इलाके में मां के साथ नहाने गई पांच साल की मासूम बच्ची को उठाकर ले गया था. बाद में उसे मार डाला था. बच्ची का शव गुरुवार को सुबह क्षत विक्षत हालत में मिला था. ग्रामीण, पुलिस और वन विभाग की टीम उस पैंथर को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी बीच पैंथर के नए शिकार की सूचना मिल गई. पैंथर्स के हमलों में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है उदयपुर के झाड़ोल इलाके में बीते 8 सितंबर को पैंथर ने पहले एक महिला पर अटैक किया था. महिला का सिर कटा शव जंगल में मिला था. उसके बाद से पैंथर्स लगातार ग्रामीणों पर हमला करके उनको अपना शिकार बना रहे हैं. उदयपुर के गोगुंदा और झाड़ोल इलाकों में पैंथर्स के हमलों में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि वन विभाग ने सेना की मदद से गोगुंदा में बीते 23 सितंबर को 2 पैंथर पकड़े भी थे लेकिन उसके बाद भी सिलसिलेवार अटैक जारी है. इससे साफ कि इलाके के कई अन्य पैंथर भी आदमखोर हो चुके हैं. Tags: Rajasthan news, Udaipur news, Wild lifeFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 08:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed