शिक्षा मंत्री का ऐलान राजस्थान में अब स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा अकबर महान
शिक्षा मंत्री का ऐलान राजस्थान में अब स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा अकबर महान
Udaipur News : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज एक बार फिर से अकबर को लेकर बड़ा बयान दिया है. दिलावर ने कहा अब प्रदेश की स्कूलों में यह नहीं पढ़ाया जाएगा कि अकबर महान था. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप से बड़ा महान कोई नहीं है. पढ़ें दिलावर ने और क्या कहा?
कमल दखनी.
उदयपुर. राजस्थान में महाराणा प्रताप और अकबर को लेकर एक बार फिर से संग्राम छिड़ने वाला है. सूबे के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज मेवाड़ की धरती पर एक बार फिर अकबर को लेकर बड़ा देते हुए ऐलान किया है कि अब स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा अकबर महान. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप से बड़ा महान कोई नहीं है. मंत्री दिलावर ने कहा कि अकबर ने कई वर्षों तक देश को लूटा. अकबर को महान पढ़ाने वाले आगे नहीं जा पाएंगे.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिलावर ने ये बयान आज उदयपुर में आयोजित 28वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में दिया. दिलावर इससे पहले भी अकबर को लेकर बयान देते रहे हैं. आज उन्होंने उसी बात को फिर दोहराया है. दिलावर ने कहा ऐसे इंसान को कैसे महान कहा जा सकता है कि जो मीना बाजार लगाता था और महिलाओं को उठा ले जाता था. वह महान कैसे हो सकता है.
अकबर को महान पढ़ाने वाले मेवाड़ और राजस्थान के दुश्मन
दिलावर ने कहा जिन्होंने अकबर को महान पढ़ाया उससे बड़ा कोई इस मेवाड़ और राजस्थान का दुश्मन नहीं हो सकता. समारोह में दिलावर ने कहा कि मैं शपथ लेकर कहता हूं कि आगे से राजस्थान में किसी भी किताब में अकबर को इस रूप में नहीं पढ़ाया जाएगा. दिलावर के संबोधन के दौरान समारोह में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई.
हिजाब को लेकर भी शिक्षा मंत्री बयान दे चुके हैं
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अकबर को लेकर पहले भी कई बार तीखे बयान देकर चर्चा में रह चुके हैं. वे स्कूली पाठ्यक्रम में अकबर को महान बताने को लेकर कांग्रेस राज में भी कई मंचों से विरोध करते रहे हैं. दिलावर पर कांग्रेस शिक्षा का भगवाकरण करने का आरोप लगाती रही है. दिलावर ने इससे पहले स्कूलों में सूर्य नमस्कार की बात कहकर राजनीति को गरमा दिया था. बाद में हिजाब को लेकर भी दिलावर ने कहा कि स्कूल में सभी का गणवेश एक जैसा होगा. उस पर भी प्रदेश में सियासत में उबाल आ गया था.
Tags: Madan Dilawar, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 15:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed