कोचिंग सिटी कोटा को पछाड़कर क्यों चर्चा में आया सीकर जानें ऐसा क्या हुआ वहां
कोचिंग सिटी कोटा को पछाड़कर क्यों चर्चा में आया सीकर जानें ऐसा क्या हुआ वहां
Sikar News: NEET-UG Paper Leak केस में देश की शीर्ष अदालत के निर्देश के बाद जारी किए केन्द्रवार परिणामों ने राजस्थान की दूसरी बड़ी कोचिंग सिटी सीकर चर्चा में ला दिया है. इन परिणामों में सीकर के परीक्षा केन्द्रों का परिणाम चौंकाने वाला हैं.
जयपुर. राजस्थान में कोचिंग सिटी कोटा के बाद शेखावाटी का सबसे बड़ा जिला सीकर नए कोचिंग हब के रूप में पहचान बना रहा है. बीते करीब 15 साल में सीकर ने कोचिंग के मामले में देशभर में प्रसिद्ध कोटा को टक्कर देने का प्रयास किया है. आज सीकर में करीब आधा दर्जन ऐसे बड़े कोचिंग संस्थान है जिनका नाम मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में जुटे स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों की जुबां पर रहता है. अब सीकर में भी केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के दूसरे राज्यों के स्टूडेंट्स आने लगे हैं.
हाल ही में आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा और उसके बाद इसके परिणाम तथा पेपर लीक को लेकर उपजे विवाद से सीकर की चर्चा काफी होने लगी है. यह चर्चा बीते दो-तीन से ज्यादा हो गई है. इस चर्चा में सीकर ने कोटा को भी पछाड़ दिया है. सीकर के हजारों ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो हायर मार्क्स के लिए चर्चा में बने हुए हैं. कोचिंग के मामले में राजस्थान की शैक्षणिक नगरी कोटा को टक्कर देने के लिए तैयार हो रहे सीकर के लिए यह चर्चा फायदे के साथ घाटे का भी सौदा साबित हो सकती है.
नीट परीक्षा को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ है
दरअसल नीट यूजी परीक्षा के पेपर लीक के खुलासे के बाद इस पर देशभर में हंगामा मचा हुआ है. लाखों छात्रों के भविष्य से जुड़ा यह मामला देश की शीर्ष अदालत तक पहुंच चुका है. पिछले दिनों सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस परीक्षा का परिणाम केन्द्रवार जारी करने के लिए कहा था. उसके बाद जब इसके केन्द्रवार परिणाम जारी किए गए तो सीकर अचानक चर्चा में आ गया. इसके पीछे वजह थी सीकर के परीक्षा केन्द्रों का चौंकाने वाला परिणाम.
सीकर के 4200 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 600 से अधिक अंक हासिल किए हैं
केन्द्रवार जारी परिणामों के अनुसार सीकर के प्रत्येक परीक्षा केंद्र से ऐसे छात्रों की संख्या काफी ज्यादा है जिन्होंने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इनमें कई परीक्षा केंद्र से 75 से अधिक स्टूडेंट्स ने 600 से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं. कई केंद्रों पर तो यह संख्या 150 तक पहुंच गई. राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े कोचिंग हब सीकर के परीक्षा केंद्रों पर 27,000 से अधिक कंडिडेट्स शामिल हुए थे. उनमें से करीब 4200 से ज्यादा ने 600 से अधिक अंक हासिल किए हैं. बस यही वो कारण है जो इस परीक्षा से जुड़े दूसरे राज्यों के स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को चौंका रहा है. सीकर परिणाम के मामले में कोटा को भी पछाड़ता हुआ नजर आ रहा है.
सीकर के पहले बोर्ड परीक्षा परिणाम भी चौंकाते रहे हैं
कोचिंग के मामले में कोटा को पछाड़ने की जद्दोजहद सीकर में लंबे समय से चल रही है. सीकर में पूर्व में राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम भी चौंकाने वाले आ चुके हैं. दसवीं बोर्ड के साथ ही 12वीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में सीकर की स्कूलों के स्टूडेंट प्रदेशभर में अन्य इलाकों के मुकाबले मेरिट ज्यादा आते रहे हैं. इसके साथ-साथ यहां कोचिंग सेंटर खुलने शुरू हो गए. यही कारण है कि कोटा में बढ़ती भीड़ और सीकर की स्कूलों के परीक्षा परिणामों से प्रभावित होकर स्टूडेंट्स ने सीकर का रुख करना शुरू कर दिया. लेकिन
लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं
सीकर यह उपलब्धि से लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. सीकर में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने आने वाले स्टूडेंट्स पर भी पढ़ाई का तनाव हावी होने लगा है. यहां भी कोटा की तरह कोचिंग स्टूडेंट्स में सुसाइड के केस लगातार बढ़ने लगे हैं. कोचिंग सिटी के रूप में प्रसिद्ध हो रहे सीकर की इकॉनोमी भी इसके कारण बदलने लगी है. जमीनों के भाव और मकानों का किराया तेजी से बढ़ रहा है. शहर में धड़ाधड़ नए कोचिंग सेंटर और पीजी खुल रहे हैं. बहरहाल इस पूरे प्रकरण में सीकर कोचिंग सिटी कोटा पर हावी होता नजर आ रहा है.
Tags: Neet exam, Rajasthan news, Sikar newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 12:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed