हनुमान बेनीवाल की राजनीति: तेजा दशमी पर हेलिकॉप्टर से मंदिरों में फेरी लगाकर साधे सियासी निशाने
हनुमान बेनीवाल की राजनीति: तेजा दशमी पर हेलिकॉप्टर से मंदिरों में फेरी लगाकर साधे सियासी निशाने
Hanuman Beniwal Politics: लोक देवता तेजाजी महाराज की दशमी पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को राजस्थान के चार संभागों के पांच जिलों का दौरा किया. बेनीवाल तेजाजी दशमी पर आयोजित मेलों में हेलिकॉप्टर (Helicopter) से पहुंचे. बेनीवाल ने मंदिरों के हेलिकॉप्टर से ही फेरी लगाई और वहां आयोजित सभाओं को संबोधित कर कई सियासी निशाने साधे. पूढ़ें पूरी डिटेल.
हाइलाइट्सहनुमान बेनीवाल आरएलपी के संयोजक और नागौर से सांसद हैंतेजा दशमी पर जाट समाज के बीच पहुंचकर दिया एकजुटता का संदेश
नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने सोमवार को लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस तेजा दशमी और बाबा रामदेव जी की दशमी (Teja Dashami and Baba Ramdev Dashami) पर राजस्थान के चार संभागों के पांच जिलों में हेलीकॉप्टर से सभाएं की. धार्मिक कार्यक्रमों के जरिए सांसद हनुमान बेनीवाल ने सियासी निशाना साधने की कोशिश की. तेजा दशमी पर तेजाजी के मंदिरों में दर्शनों के लिए जाट समाज की भीड़ उमड़ी तो इस मौके पर बेनीवाल भी वहां पहुंचे. उन्होंने तेजाजी के मंदिरों में पहुंचकर दर्शन कर जाट समाज को एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की. बेनीवाल ने हेलिकॉप्टर से तेजाजी के मंदिरों के चारों तरफ हवा में फेरी लगाई.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीकर, अजमेर, जोधपुर, नागौर और बीकानेर जिलों में आयोजित होने वाले तेजाजी के वार्षिक मेला उत्सवों में शामिल होकर सभाओं को संबोधित किया. राजस्थान में जाट समाज बड़ा वोट बैंक हैं. बेनीवाल सबसे पहले सीकर जिले के सांगलिया में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुये. उसके बाद अजमेर जिले के सुरसुरा में तेजाजी के वार्षिक मेले में पहुंचे.
रणसीगांव, खरनाल और कुकणीया बैरासर भी गये
वहां से बेनीवाल जोधपुर जिले के रणसीगांव गांव में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुये. उसके बाद वे नागौर जिले के खरनाल में तेजाजी की जन्म स्थली पर आयोजित वीर तेजाजी महाराज के वार्षिक मेला महोत्सव पहुंचे. अंत में बेनीवाल ने बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नोखा ब्लॉक के कुकणीया बैरासर में लोक देवता बाबा रामदेव जी के मेले में शिरकत की.
बेनीवाल बोले सरकार का सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया
बेनीवाल ने सभी जगह सभाओं को संबोधित करते हुये तेजाजी के बलिदान को याद दिलाया. उनके बताए आदर्शों को अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा लोक देवताओं का जीवन हमेशा अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करता है. बेनीवाल ने कहा की आज गौ माता संकट में है. लंपी बीमारी से हजारों गायें काल कवलित हो गई. सरकार का सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया.
ओबीसी आरक्षण से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
बेनीवाल ने इन सभाओं में कहा कि ओबीसी आरक्षण के साथ सरकार के परिपत्र के कारण खिलवाड़ हो रहा है. उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ओबीसी आरक्षण के मामले में आरएलपी आंदोलित युवा वर्ग के साथ खड़ी है. सरकार को विसंगति दूर करनी ही पड़ेगी. बेनीवाल की इस हेलिकॉप्टर पॉलटिक्स की सोमवार को इलाके में दिनभर चर्चा रही. सभाओं में बेनीवाल ने दावा किया कि वर्तमान में आरएलपी ही राजस्थान में प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका निभा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Hanuman Beniwal, Nagaur News, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 08:32 IST