राजस्थान: बुजुर्ग को क्रूरतापूर्वक पत्थर से कुचलकर मारा डाला हत्यारों का नहीं लगा कोई सुराग
राजस्थान: बुजुर्ग को क्रूरतापूर्वक पत्थर से कुचलकर मारा डाला हत्यारों का नहीं लगा कोई सुराग
कोटा में बुजुर्ग को पत्थर से कुचलकर मार डाला: कोचिंग सिटी कोटा (Coaching City Kota) में एक बुजुर्ग की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या (Brutally murdered) कर दी गई. बुजुर्ग का शव एक दुकान के आगे पड़ा मिला है. पुलिस को फिलहाल इस मामले में हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बुजुूर्ग की हत्या क्यों की गई इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है.
कोटा. कोचिंग सिटी से क्राइम सिटी बनते जा रहे कोटा (Coaching City Kota) में अब एक बुजुर्ग की पत्थर से कुचलकर क्रूरतापूर्वक उसकी हत्या (Brutally murdered) कर दी गई. सोमवार को सुबह जब लोगों ने बुजुर्ग का कुचला हुआ शव देखा तो वहां सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाकर वहां से साक्ष्य उठवाये हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
गुमानपुरा थानाप्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि बुजुर्ग का शव आज सुबह रामचंद्रपुरा इलाके में पड़ा मिला था. उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी. मृतक की पहचान सुरेशचंद्र धोबी के रूप में हुई है. वह कोटा के महावीर नगर का निवासी था. वह छावनी रामचंद्रपुरा इलाके में ड्राईक्लीन की दुकान चलाता था. सुरेशचंद्र का कुचला हुआ शव दुकान के ही बाहर मिला था.
राहगीरों ने दी पुलिस को हत्या की सूचना
राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां मुआयना किया. एफएसएल और डॉग स्कवॉड को मौके बुलाकर साक्ष्य जुटाये गये. बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी हालात का जायजा लिया और बुजुर्ग के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की.
बुजुर्ग की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. मृतक के परिजनों से हुई पूछताछ में भी सुरेशचंद्र की किसी से कोई रंजिश होना सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों कुछ बदमाशों ने उसकी दुकान में आग लगा दी थी. सुरेशचन्द्र ने उसकी शिकायत पुलिस में की थी. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी.
अभी खाली हैं पुलिस के हाथ
बहरहाल ब्लाइंड मर्डर के इस केस में पुलिस के हाथ खाली हैं. वह संभावनाओं के आधार पर सुराग तलाशने में जुटी है. मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहां उसका पोस्टमार्टम कराया जायेगा. फिलहाल मृतक के परिजनों ने भी अभी तक किसी पर शक सुबहा जाहिर नहीं किया है. गुमानपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, Kota news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 13:52 IST